अभी-अभी: यूपी में इस तारीख को पड़ी छुट्टी, पूरे प्रदेश में बंद रहेंगे…

Just now: This date is a holiday in UP, there will be closure in the entire state...
Just now: This date is a holiday in UP, there will be closure in the entire state...
इस खबर को शेयर करें

UP Court Holiday: जब आप कोर्ट, बैंक या किसी ऑफिस में जरूरी के लिए जाना चाहते हैं तो पहले पता करते हैं कि ये सभी संस्थान खुले हैं या नहीं। क्योंकि बिना जानकारी के पहुंचने पर अगर बंद पाया गया तो आपके धन और समय की बर्बादी होती है। इसलिए आपको सूचित कर रहा हूं कि उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाईकोर्ट और इसकी लखनऊ बेंच 29 सितंबर को बंद रहेंगे क्योंकि इस दिन अवकाश धोषित किया गया है। गौर हो कि 28 सितंबर को बारावफात का अवकाश है। गुरुवार और शुक्रवार को अवकाश होने से हाईकोर्ट में लगातार चार दिन छुट्टी रहेगी। रजिस्टार जनरल राजीव भारती की अधिसूचना के मुताबिक इस अवकाश के बदले 16 दिसंबर (शनिवार) को कार्य दिवस घोषित किया गया है।