- घूंघट ओढ़े, चूड़ा पहने ससुराल के बाहर धरने पर बैठी नवविवाहिता, जानें क्या है माजरा - November 3, 2024
- चलती कार में लगी आग, पिता और दो बेटियों की मौत, दीवाली मनाकर घर लौट रहा था परिवार - November 3, 2024
- भाई दूज पर रिश्तों का कत्ल, मिठाई-कपड़े संग खून का सामान लेकर पहुंचा भाई..और फिर - November 3, 2024
जयपुर. दीपावली निकलते ही राजस्थान के बिजली उपभोक्ताओं को जोर का झटका लगा है. बिजली के दाम बढ़ा दिए गए हैं. इसकी मार प्रदेश के 1 करोड़ 31 लाख से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं को पड़ेगी. अब उपभोक्ताओं को प्रति यूनिट 21 पैसे सरचार्ज देना होगा. हालांकि कृषि कनेक्शन वाले बिजली उपभोक्ताओं को इससे मुक्त रखा गया है. ऊर्जा विभाग ने कहा है ईंधन महंगा होने, टैक्स और सरचार्ज के रेट में बदलाव और रेल और मालभाड़े में बढ़ोतरी के कारण बिजली के दाम भी बढ़ाने पड़े हैं.
राजस्थान में एक बार फिर से बिजली उपभोक्ताओं को ऊर्जा विभाग ने जोर का झटका धीरे से दिया है. दीपावली का पर्व निकलते ही बिजली के बिल में फ्यूल सरचार्ज बढ़ा दिया गया है. बिजली उपभोक्ताओं से अब बिजली विभाग बिल में 21 पैसे प्रति यूनिट अतिरिक्त सरचार्ज वसूलेगा. केवल कृषि कनेक्शन वाले 15 लाख 70 हजार बिजली उपभोक्ताओं को इससे दूर रखा गया है. बाकी प्रदेश के सभी 1 करोड़ 31 लाख 30 हजार से ज्यादा बिजली उपभोक्ताओं से इस अतिरिक्त सरचार्ज की वसूली की जाएगी.
21 पैसे प्रति यूनिट बढ़ा सरचार्ज
राजस्थान के ऊर्जा सचिव और डिस्कॉम्स चेयरमैन भास्कर ए.सावंत ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2021-22 की तीसरी तिमाही-अक्टूबर 2021 से दिसम्बर 2021 के लिए RERC की तय कैल्कुलेशन के आधार पर बिजली उपभोक्ताओं से वसूली जाने वाली फ्यूल सरचार्ज की राशि 21 पैसे प्रति यूनिट तय की गई है. यह राशि पिछली तिमाही यानि जुलाई 2021 से सितम्बर 2021 के बिजली उपभोग पर वसूली जाएगी.
जुलाई से सितम्बर 2021 की बिजली खपत पर वसूली ऊर्जा सचिव के मुताबिक कृषि कनेक्शन वाले बिजली उपभोक्ताओं को छोड़ कर प्रदेश के सभी 1 करोड़ 31 लाख 30 हजार बिजली उपभोक्ताओं से 21 पैसे प्रति यूनिट का अतिरिक्त फ्यूल सरचार्ज वसूला जाएगा. ये राशि दो समान किश्तों में नवम्बर और दिसम्बर 2022 के बिजली बिलों के साथ देना होगी. कृषि श्रेणी में लगने वाले फ्यूल सरचार्ज के पैसे राजस्थान सरकार भरेगी.
ये पिछले साल की वसूली
यह वसूली केवल 2021 की है. अभी 2022 की वसूली होना बाकी है. फिलहाल अक्टूबर 2021 से दिसंबर तक का फ्यूल सरचार्ज वसूलने का फैसला हुआ है. साल 2022 का अक्टूबर निकलने को है. एक साल का फ्यूल सरचार्ज पेंडिंग चल रहा है. जो आगे आने वाले महीनों में बिजली उपभोक्ताओं को झटका देता रहेगा. यानि बिलों से फ्यूल सरचार्ज की वसूली होती रहेगी. साल 2021 के शुरुआती दो क्वॉर्टर के तहत अप्रैल से जून में 33 पैसे और जुलाई से सितम्बर 2021 में 24 पैसे फ्यूल सरचार्ज लगा था. अक्टूबर से दिसम्बर 2021 की तीसरी तिमाही की वसूली होने के बाद अब जनवरी से मार्च 2022, अप्रैल से जून 2022, जुलाई से सितम्बर 2022 और अक्टूबर से दिसम्बर 2022 की भी वसूली होगी.
150 से 750 रुपये तक की अतिरिक्त राशि
सामान्य तौर पर अगर एक माह में 300 या 350 यूनिट बिजली का उपभोग होने पर बिजली उपभोक्ता को करीब 160 से 221 रुपए तीन महीने के बिल पर फ्यूल सरचार्ज के चुकाने होंगे. ज्यादा बिजली का उपभोग करने पर यह राशि बढ़ती जाएगी. राजस्थान में 3 बिजली कंपनियां है जयपुर,जोधपुर और अजमेर. एक अनुमान के मुताबिक अकेला जयपुर डिस्कॉम ही 250 करोड़ रुपए से ज्यादा वसूली करता है. तीनों डिस्कॉम्स 550 से 650 करोड़ रुपए तक उपभोक्ताओं से फ्यूल सरचार्ज वसूलते हैं.