- Uttarakhand पुलिस विभाग में बड़े बदलाव के संकेत, कौन होगा प्रदेश का नया DGP? - October 3, 2024
- बिहार में ‘खूनी भैंसे’ को मारी गई 16 राउंड गोली? दूसरे नेपाली भैंसे का अब भी खौफ बरकरार - October 3, 2024
- बिहार में कोसी के बाद गंगा का कहर, भागलपुर में तेज धार में बहा पुल, कई गांवों का संपर्क टूटा - October 3, 2024
मुजफ्फरनगर। जिले में लव जिहाद का एक मामला प्रकाश में आया है। इंटरनेट मीडिया पर मुस्लिम युवक कामिल ने कमल बनाकर दोस्ती की और शादी का झांसा देकर युवती को अपने पास बुला लिया।
एक साल पहले की थी दोस्ती
हरियाणा निवासी युवती की इंटरनेट मीडिया पर एक साल पहले कामिल से दोस्ती हुई थी। कामिल ने अपना नाम कमल बताया था और शादी का झांसा देकर जाल में फंसा लिया। पीड़िता कामिल के कहने पर एक साल पहले घर छोड़ कर आ गई। इस दौरान कमल से कामिल बने आरोपित ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और दो बार गर्भवती होने पर उसका गर्भपात भी कर दिया। पीड़िता ने जब शादी का दबाव बनाया तो आरोपित मतांतरण का दबाव बनाने लगा। विरोध करने पर कामिल उसकी भाभियों ने पीड़िता के साथ मारपीट की।
आरोप है कि इस दौरान आरोपितों ने पीड़िता को बीफ भी खिलाया। शनिवार को किसी तरह आरोपितों के चंगुल से छूटी पीड़िता ने विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारी से संपर्क किया और पूरे मामले की जानकारी दी। विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता पीड़िता को लेकर एसएसपी से मिले। एसएसपी ने पूरा वाक्य सुनने के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपितों पर कार्रवाई के आदेश दिए हैं। पुलिस के मुताबिक पीड़िता हरियाणा के जिंद की रहने वाली है और आरोपित कामिल मंसूरपुर थाना क्षेत्र के संधावली गांव का रहने वाला है।