पेंशन को लेकर गहलोत सरकार का नया फैसला, अब ये आएगी राशि

Keeping a humanitarian approach, Chief Minister Ashok Gehlot has approved the proposal to increase the monthly pension amount given under social security.
Keeping a humanitarian approach, Chief Minister Ashok Gehlot has approved the proposal to increase the monthly pension amount given under social security.
इस खबर को शेयर करें

जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मानवीय दृष्टिकोण रखते हुए सामाजिक सुरक्षा के तहत दी जाने वाली मासिक पेंशन राशि में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है। वर्तमान में देय 500-750 रुपए प्रतिमाह पेंशन राशि की जगह अब न्यूनतम 1 हजार रुपए प्रतिमाह मिलेंगे । इससे हजारों पेंशनधारियों को फायदा मिलेगा।

1 मई, 2023 से बढ़ी हुई पेंशन
गहलोत की स्वीकृति से पेंशनधारियों को आर्थिक सम्बल मिलेगा। वृद्धावस्था, एकलनारी, विशेष योग्यजन, लघु एवं सीमांत कृषक पेंशन में पात्र आवेदकों को बढ़ी हुई पेंशन राशि मई से मिलेगी, जो कि 1 जून 2023 को देय होगी।
2222 करोड़ रुपए का प्रतिवर्ष अतिरिक्त भार
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं में पेंशन दरों में वृद्धि से अब राज्य सरकार पर प्रतिमाह 185 करोड़ रुपए और प्रतिवर्ष 2222.70 करोड़ रुपए का अतिरिक्त भार आएगा। अभी प्रतिमाह लगभग 700 करोड़ रुपए व्यय होते हैं। गाैरतलब है कि मुख्यमंत्री गहलोत ने वर्ष 2023-24 के बजट में न्यूनतम पेंशन राशि को बढ़ाकर 1 हजार रुपए प्रतिमाह किए जाने की घोषणा की थी।