यश स्टारर ‘केजीएफ- चैप्टर 2’ पिछले हफ्ते रिलीज हुई थी। स्क्रीन काउंट, प्रचार और गुरुवार को रिलीज होने की वजह से फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन किया है। शानदार ओपनिंग के बाद यश स्टारर ‘केजीएफ 2’ ने तेजी से 200 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है। हालांकि, फिल्म के पहले सोमवार (18 अप्रैल) के संग्रह में इसके पहले रविवार (17 अप्रैल) के संग्रह से लगभग 50 फीसदी की गिरावट देखी गई। अब इसके पहले मंगलवार यानी छठवें दिन ‘केजीएफ – चैप्टर 2’ ने 19.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कलेक्शन 238.70 करोड़ रुपये हो गया है।
इस बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट में, हम ‘केजीएफ – चैप्टर 2’ की तुलना को 2022 में रिलीज हुई फिल्मों से करने जा रहे हैं। मंगलवार को 19.14 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली ‘केजीएफ-चैप्टर 2’ ने हाल ही में रिलीज़ हुई विवेक अग्निहोत्री निर्देशित ‘द कश्मीर फाइल्स’ को पीछे छोड़ दिया है। बता दें कि अनुपम खेर स्टारर ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने अपने पहले मंगलवार को 18 करोड़, 2022 की कमाई की थी। इसके अलावा, केजीएफ 2 ने अन्य फिल्मों की तुलना में बेहतर प्रदर्शन किया है, जैसे कि आरआरआर जिसने 15.02 करोड़ रुपये, गंगूबाई काठियावाड़ी जिसने 10.01 करोड़ रुपये, बच्चन पांडे जिसने 3.24 करोड़ रुपये और बधाई दो जिसने 1.12 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।
यानी ‘केजीएफ – चैप्टर 2’ 2022 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है। यदि हम पहले मंगलवार की कमाई करने वाली फिल्मों की सूची देखें तो यश स्टारर ‘केजीएफ 2’ ने 14वां स्थान हासिल किया है। हालांकि यह पीके, टॉयलेट – एक प्रेम कथा, धूम 3, और अन्य रिलीज़ को पीछे नहीं छोड़ पाई है। वहीं एयरलिफ्ट, कबीर सिंह, और तन्हाजी – द अनसंग वॉरियर जैसी कुछ अन्य बड़ी-फिल्मों काे पीछे छोड़ दिया है।
पहले मंगलवार किसने की कितनी कमाई
केजीएफ – चैप्टर 2 – 19.14 करोड़ रुपये
द कश्मीर फाइल्स – 18 करोड़ रुपये
आरआरआर – 15.02 करोड़ रुपये
गंगूबाई काठियावाड़ी – 10.01 करोड़ रुपये
बच्चन पांडे – 3.24 करोड़ रुपये
बधाई दो – 1.12 करोड़ रुपये
राधे श्याम – 1.09 करोड़ रुपये