टैक्स भरने में ही नहीं, कमाई में भी अव्वल हैं किंग कोहली, अरबों में है विराट की नेटवर्थ

King Kohli is not only the best in paying taxes, he is also the best in earning money, Virat's net worth is in billions
King Kohli is not only the best in paying taxes, he is also the best in earning money, Virat's net worth is in billions
इस खबर को शेयर करें

Virat Kohli Net Worth: विराट कोहली इनदिनों सुर्खियों में हैं. किंग कोहली वित्त वर्ष 2024 के लिए सबसे ज्यादा टैक्स पेमेंट करने वाले भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने 66 करोड़ रुपये का टैक्स जमा किया है. कोहली इस समय अपनी फैमिली के साथ लंदन में हैं. बांग्लादेश के खिलाफ आगामी 2 मैचों की घरेलू टेस्ट सीरीज में विराट खेलते हुए नजर आएंगे. बीसीसीआई की ओर से पहले टेस्ट के लिए चुनी गई 16 सदस्यीय टीम में विराट की वापसी हुई है. कोहली की कमाई में लगातार बंपर इजाफा हो रहा है. वह मोटी कमाई क्रिकेट और विज्ञापन से करते हैं. विराट नाम क्रिकेट के कई रिकॉर्ड दर्ज है जिसको तोड़ पाना किसी भी खिलाड़ी के लिए आसान नहीं है. कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में सचिन के सौ शतकों के महारिकॉर्ड को तोड़ने की ओर अग्रसर हैं.

मीडिया रिपोर्ट की मानें तो विराट कोहली (Virat Kohli) की नेट वर्थ लगभग 1,000 करोड़ है. यानी दस अरब के आसपास है. हाल में टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने वाले विराट कोहली क्रिकेट के जरिए करोड़ों की कमाई करते हैं. वह विज्ञापन से भी मोटी कमाई करते हैं. वह कई बड़ी कंपनियों के ब्रैंड एंबेस्डर हैं. विराट के नाम वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक शतक जड़ने का रिकॉर्ड है. वह इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने के मामले में सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे नंबर पर हैं. कोई के इंटरनेशनल शतकों की संख्या 80 पर पहुंच गई है.

35 वर्षीय विराट कोहली ने कई कंपनियों में इंवेस्टमेंट की है जहां से उन्हें लाखों में कमाई होती है. विराट कोहली को एक वनडे इंटरनेशनल मैच खेलने पर 6 लाख रुपये मिलते हैं वहीं टी20 के लिए 3 लाख जबकि टेस्ट के लिए 15 लाा रुपये मिलते हैं.

दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर्स में शुमार विराट कोहली की मंथली इनकम लगभग एक करोड़ 25 लाख है जबकि उनकी सालाना कमाई लगभग 15 करोड़ के आसपास है. विराट एक दिन में करीब 5 लाख से ज्यादा की कमाई करते हैं जबकि एक सप्ताह में उनकी कमाई लगभग 29 लाख है.

विराट कोहली के पास एक से बढ़कर एक लग्जरी कारों का कलेक्शन है. उनके पास ऑडी आर8 एलएमएक्स कार है, जिसकी कीमत लगभग 2.97 करोड़ है. उनके पास लैंड रोवर वोग है जिसका दाम लगभग 2.26 करोड़ है वहीं विराट ऑडी ए8एल डब्ल्यू12 क्वाट्रो के भी मालिक हैं जिनकी कीमत लगभग 2 करोड़ है. ऑडरी आरएस5 जिसकी कीमत करीब 1.1 करोड़ है वहीं उनके पास जो सबसे कम कीमत वाली कार है वह ऑडी क्यू 7 है जो लगभग 70 से 80 लाख में मिल सकती है.

विराट कोहली ने कई कंपनियों में इंवेस्टमेंट की है जिसमें ब्लयू ट्राइब, चिसेल फिटनेस, स्पोट कॉनवो और डिजिट आदि कंपनी शामिल हैं. विराट को आईपीएल टीम आरसीबी ने 17 करोड़ में रिटेन किया था.

दिल्ली की ओर से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले विराट कोहली सोशल मीडिया पर भी काफी मशहूर हैं. वह सोशल मीडिया पोस्ट से भी करोड़ों की कमाई करते हैं. कोहली का मुंबई में एक आलीशान घर है. उसकी कीमत लगभग 35 करोड़ है. गुरुग्राम में भी उनकी प्रॉपर्टी है जिसकी कीमत लगभग 100 करोड़ बताई जाती है.

विराट कोहली को 2018 में मेजर ध्यानचंद पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है जबकि 2017 में उन्हें पद्मश्री दिया गया था. 2021 में आईसीसी मेंस वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर बने जबकि 2018 में उन्हें सर गारफिल्ड सोबर्स ट्रॉफी से सम्मानित किया गया. 2019 में उन्हें विज्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुना गया वहीं 2013 में उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.

विराट कोहली इंटरनेशनल क्रिकेट में 16 साल बिता चुके हैं. विराट कोहली के नाम एक वनडे विश्व कप में सर्वाधिक रन बनाने का विश्व कीर्तिमान है. उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप में 723 रन बनाए थे. इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक 21 बार प्लेयर ऑफ द सीरीज अवॉर्ड जीतने का विश्व रिकॉर्ड कोहली के नाम है. उनके नाम वनडे में सबसे तेज 8, 9, 10, 11, 12 और 13 हजार रन बनाने का विश्व कीर्तिमान है. वनडे में सर्वाधिक 50 शतक जड़ने का महारिकॉर्ड कोहली के नाम है. विराट के इन रिकॉर्ड को तोड़ना किसी भी क्रिकेटर के लिए लगभग नामुमकिन है.