- नशीली आंखों वाली लड़की, सुहागरात के बाद करती हवस का नया खेल, थर-थर कांप रहे कुंवारे - October 14, 2024
- भीषण सड़क हादसा: कार सवार चार बच्चों समेत पांच की मौत, मंजर देख हर कोई सहम गया - October 14, 2024
- ₹2000 के नोट पर आया बड़ा अपडेट… अभी भी लोग दबाए बैठे हैं 7117Cr रुपये, कब होगी वापसी? - October 14, 2024
सेक्स के बारे में कई ऐसे सवाल हैं जो कि लगभग हर दूसरे व्यक्ति के दिमाग में कौंधते हैं. ये सभी सवाल हेल्दी रिलेशनशिप की नींव हैं. इन्हीं में से एक है कि सेक्स कितनी बार करना सही है. कई लोग समझते हैं कि जितना ज्यादा सेक्स किया जाए, उतना ही स्वास्थ्य के लिए बेहतर है, वहीं कई लोगों का मानना है कि ज्यादा सेक्स उनकी उत्तेजना को कम करता है.
इस बात का पता लगाने के लिए 18 से 49 साल के लोगों पर रिसर्च की गई. इस रिसर्च में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए, जो कपल्स आमतौर पर किसी से शेयर नहीं करते. रिसर्च की मानें तो 18-29 साल तक के लोग साल में औसतन 112 बार सेक्स करते हैं. 30 से 39 साल के लोग साल में औसतन 86 बार वहीं 40 से 49 साल के लोग 69 बार.
इनमें से 45 फीसदी जोड़े महीने में कुछ ही दिन संबंध बनाते थे. इसी के साथ 13 फीसदी लोगों ने ये माना कि शादी के एक साल बाद ही उनके बीच संबंध बनाना कम हो गया.
किन्जी इंस्टीट्यूट ऑफ रीसर्च इन सेक्स, रीप्रोक्शन ऐंड जेंडर की तरफ से किए गए इस शोध में अलग-अलग उम्र और परिस्थितियों में रहने वाले लोगों को शामिल किया गया. इसमें शोध के मुताबिक शादी के बाद घर की जिम्मेदारियां बढ़ने की वजह से उनके संबंध बनाना कम हो जाता है. बच्चे की देखभाल और बीमारी इसके मुख्य कारण रहे.
हालांकि देखा जाए तो सेक्स कपल के बीच की समझ और मानसिकता पर निर्भर करता है. अगर दो लोग कंफर्टेबल हैं तो वो जितनी बार चाहें संबंध बना सकते हैं.