- Tina Dabi ने तुड़वाया Spa Center का दरवाजा, अंदर का नजारा देख दंग रह गए अधिकारी - October 9, 2024
- कांग्रेस की धुलाई होते ही सपा ने जारी की उपचुनाव के उम्मीदवारों की लिस्ट-यहां देंखे - October 9, 2024
- हरियाणा चुनाव नतीजों ने झारखंड-यूपी और महाराष्ट्र में खत्म कर दी कांग्रेस की सौदेबाजी की ताकत - October 9, 2024
Investment tips: अगर आप अपने बुढ़ापे के लिए 1 करोड़ का फंड चाहते हैं तो इसे तैयार करने के लिए कई सारी SIP स्कीम्स उपलब्ध हैं. SIP कैलकुलेटर की मदद से आपको आसानी से पता चल जाएगा कि हर महीने कितना जमा करना होगा साथ ही रिटर्न ऑन इन्वेस्टेमेंट कितना होना चाहिए. उदाहरण के तौर पर अगर आप हर महीने एक ऐसी स्कीम में 10 हजार रुपए जमा करते हैं जिसका रिटर्न 12 फीसदी सालाना है तो 20 सालों के बाद आपका फंड 1 करोड़ का हो जाएगा.
इस तरह जब कोई अपने भविष्य को सुरक्षित करने की तैयारी करता है तो एकबात को भूल जाता है वह है महंगाई दर. दूसरे शब्दों में आज 1 करोड़ की जितनी वैल्यु है, उतनी वैल्यु आज से 10, 20, 25, 30 सालों बाद नहीं रहेगी. ऐसे में इस बात को भी जान लेना जरूरी है कि आखिर 1 करोड़ की वैल्यु भविष्य में कितनी रह जाएगी. महंगाई के कारण करेंसी की वैल्यु घटती जाती है. अभी एक लाख रुपए में आप जितना सामान खरीद सकते हैं, 10 साल बाद उतना नहीं खरीद पाएंगे. वहीं 10 साल पहले आज के मुकाबले ज्यादा सामान खरीद पाते.
जानिए कितनी रह जाएगी 1 करोड़ की वैल्यु
अब आपकी जानकारी के लिए बताना चाहेंगे कि अगर महंगाई दर को 5 फीसदी मान लेते हैं तो 1 करोड़ की वैल्यु 15 साल बाद 48 लाख रह जाएगी. वहीं 20 साल बाद इसकी वैल्यु, 37.68 लाख, 25 साल बाद 29.53 लाख और 30 साल बाद 23.13 लाख रह जाएगी. इस कैलकुलेशन को निकालने में महंगाई दर को 5 फीसदी फिक्स रखा गया है.
5-6 फीसदी महंगाई दर रहने का अनुमान
इन्वेस्टमेंट एक्सपर्ट्स का कहना है कि आने वाले सालों में जनरल इंफ्लेशन 5-6 फीसदी रहने का अनुमान है. रिजर्व बैंक ने हाल ही में अगले पांच सालों के लिए इंफ्लेशन के टार्गेट को 4 फीसदी पर कायम रखा है. इसमें +/- 2 फीसदी का ब्रैकेट रखा गया है. लॉन्ग टर्म में मेडिकल और एजुकेशनल इंफ्लेशन में ज्यादा तेजी आती है. ऐसे में अगर बच्चों के भविष्य को लेकर तैयार कर रहे हैं तो , इस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए.
एजुकेशन के मामलों में ऐसे करें तैयारी
मान लीजिए कि वर्तमान में MBA की औसत फीस 15 लाख रुपए है. अगर आप बच्चों के भविष्य को लेकर इसके लिए अभी से सेविंग करते हैं तो 20 साल बाद 7 फीसदी की महंगाई दर से यह वैल्यु 40 लाख हो जाएगी. ऐसे में आपका टार्गेट 40 लाख होना चाहिए ना कि 15 लाख रुपए.