Kulhad Pizza Couple MMS: पंजाब का एक कपल, जो कुल्हड़ पिज्जा बेचने के लिए सोशल मीडिया पर खूब वायरल रहता था, अब एक एमएमएस लीक होने के कारण विवादों में फंस गया है. यूजर्स इस प्राइवेट वीडियो के वायरल होने के बाद अब इस कपल के हर वीडियो में गंदे-गंदे कमेंट्स कर रहे हैं. इन सबके बाद अब फूड कार्ट मालिक सहज अरोड़ा ने इस वीडियो को फर्जी बताया है.
सहज अरोड़ा और उनकी पत्नी ने जालंधर की एक सड़क पर एक अनोखा पिज्जा पेश करने के लिए लोकप्रियता हासिल की थी, जिसे कुल्हड़ या मिट्टी के कप में परोसा जाता है. इस कपल का एमएमएस लीक होने के बाद लोगों ने इन्हें टारगेट करना शुरू कर दिया है. हालांकि, दोनों का कहना है कि इस वीडियो के साथ छेड़छाड़ की गई है. सहज का कहना है कि ये पूरी तरह से एक फेक वीडियो है. इसके जरिए हमें बदनाम करने की कोशिश की जा रही है.
फेक वीडियो भेजकर की थी पैसे की मांग
इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में, जालंधर के एक पुलिस स्टेशन के बाहर खड़े सहज अरोड़ा ने आरोप लगाया कि किसी ने उन्हें इंस्टाग्राम पर फेक वीडियो भेजा था और पैसे की मांग की थी. उन्होंने कहा कि उन्होंने पैसे देने से इनकार कर दिया जिसके बाद वीडियो ऑनलाइन वायरल कर दिया गया. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने पुलिस से संपर्क किया और आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने लोगों से इस क्लिप को शेयर न करने की भी अपील की है.
इससे पहले क्या बोले थे सहज?
इससे पहले शुक्रवार (22 सितंबर) को, सहज अरोड़ा ने एक और वीडियो शेयर किया था. इसमें वह और उनकी पत्नी इस वीडियो को लेकर बात करते हुए नजर आए थे. अरोड़ा ने कहा कि वह इसमें नहीं पड़ेंगे कि वीडियो फर्जी है या नहीं, लेकिन उनकी वर्तमान स्थिति और वे किस चीज का सामना कर रहे हैं, इस पर बात करेंगे. सहज अरोड़ा ने बताया था कि वायरल क्लिप को लेकर उन्हें ब्लैकमेल करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा उन्होंने करण दत्ता नाम के एक यूट्यूबर पर फर्जी वीडियो फैलाने का भी आरोप लगाया था.