मध्यप्रदेश में करोड़पति बन गया मजदूर, खदान से निकला 32 कैरेट का बेशकीमती हीरा

Labourer became a millionaire in Madhya Pradesh, a precious 32 carat diamond was found from the mine
Labourer became a millionaire in Madhya Pradesh, a precious 32 carat diamond was found from the mine
इस खबर को शेयर करें

पन्ना. मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में एक मजदूर की किस्मत चमक गई है, उसे गुरुवार को खदान खोदते-खोदते बेशकीमती हीरा मिला है, जिसकी इंटरनेशनल मार्केट में करोड़ों रुपए की कीमत है, क्योंकि जो हीरा उसे मिला है वह 32 कैरेट का है। ऐसा हीरा कभी कभार ही किसी के हाथ लगता है, जिससे एक पल में ही व्यक्ति की किस्मत बदल जाती है।

जानकारी के अनुसार- मध्यप्रदेश के पन्ना जिले में हीरे की कई खदानें हैं। इन खदानों में लगातार मजदूर हीरे की तलाश में काम करते हैं, ऐसे में गुरुवार को स्वामीदिन पाल नामक एक मजदूर को 32 कैरेट का हीरा मिला है। मजदूर में बताया कि वह पिछले 5 साल से हीरे खदान का पट्टा लेकर काम कर रहा है। लेकिन अब जाकर उसे गुरुवार को खदान में हीरे की चाल की सफाई करते समय चमचमाता 32 कैरेट का हीरा मिला, जिसे देखकर उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा। पहले उसने हीरा अपने परिवार को ले जाकर हीरा दिखाया, फिर उसे हीरा कार्यालय लेकर पहुंचा और वहां जमा करवा दिया है।

मुश्किल से होता है गुजारा

मजदूर ने बताया कि वह बड़ी मुश्किल से अपने परिवार का पालन पोषण करता है, लेकिन अब उसे जो हीरा मिला है, उससे निश्चित ही उसके दिन पलट जाएंगे और उसे अच्छा पैसा मिलेगा। जिससे वह अपने परिवार और बच्चों की पढ़ाई पर खर्च करेगा। क्योंकि उसे हीरे के बदले करोड़ों रुपए मिलेंगे।

पट्टे पर मिलती है हीरे की खदान

आपको बता दें कि पन्ना जिले में हीरे की खदान को पट्टे पर दिया जाता है, मजदूरों का समूह इन खदानों का पट्टा लेकर दिन-रात खुदाई करते हैं। इन खदानों से जो हीरा निकलता है, वही उन मजदूरों की असली कमाई होती है। वैसे तो छोटे-मोटे हीरे यहां निकलते ही रहते हैं, जिससे उनका हाथ खर्च चल जाता है। लेकिन जब कभी कोई बड़ा हीरा हाथ लगता है, तो उनकी किस्मत बदल जाती है। ऐसा ही कुछ उस समय हुआ, जब मजदूर को 32 कैरेट का हीरा मिल गया।