लेडी डॉक्टर रेप-मर्डर केस: रेजिडेंट डॉक्टरों की आज से देशव्यापी हड़ताल

Lady doctor rape-murder case: Resident doctors to go on nationwide strike from today
Lady doctor rape-murder case: Resident doctors to go on nationwide strike from today
इस खबर को शेयर करें

कोलकाता। कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में लेडी डॉक्टर से रेप और मर्डर केस के बाद विरोध की आग पूरे देश में फैल चुकी है. आज सोमवार से पूरे देश के रेजिडेंट डॉक्टर हड़ताल पर चले गए हैं. रेजिडेंट डॉक्टरों के संगठन ‘फेडरेशन ऑफ आल इंडिया रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन’ ने देशव्यापी हड़ताल का ऐलान कर दिया है. सभी सरकारी अस्पतालों के रेजिडेंट डॉक्टर एसोसिएशन इस हड़ताल में शामिल हो रहे हैं. इसी बीच पुलिस पूछताछ में आरोपी अपराधी संजय रॉय के बारे में कई बड़े खुलासे किए हैं. बताया जा रहा है कि आरोपी ने शराब पीते हुए अश्लील फिल्म देखने के बाद वारदात को अंजाम दिया है.

1. रेजिडेंट डॉक्टरों की देशव्यापी हड़ताल, IMA का अल्टीमेटम

लेडी डॉक्टर से बलात्कार और हत्या का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इसके विरोध में रेजिडेंट डॉक्टरों देशव्यापी हड़ताल की शुरूआत हो चुकी है. इस दौरान ओपीडी, इलेक्टिव सर्जरी और लैब में कामकाज बंद रहेगा. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में भी कामकाज बंद है. वहां डॉक्टरों का कहना है कि पुलिस ने केवल एक आरोपी को पकड़ा है, जबकि इस जघन्य कांड में कई अन्य लोग भी शामिल हो सकते हैं. उनका दावा है कि आरोपी संजय रॉय की गिरफ्तारी के पीछे किसी बड़ी बात को जानबूझकर छिपाने की कोशिश की जा रही है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने जांच पूरी करने के लिए 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.

इसके साथ ही देशव्यापी विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी गई है. आईएमए ने कहा है, “हम मांग करते हैं कि पुलिस अधिकारी 48 घंटे के भीतर और सटीकता से कार्रवाई करें, अन्यथा हमको देशव्यापी कार्रवाई शुरू करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा. एक निष्पक्ष, पारदर्शी और संवेदनशील जांच की जरूरत है. दोषियों को गिरफ्तार करने के लिए दो दिन का अल्टीमेटम दिया जाता है. इसके बाद इंडियन मेडिकल एसोसिएशन देशव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा. भारत का पूरा चिकित्सा समुदाय इस क्रूर हत्या से स्तब्ध है.” इस तरह पूरे देश में डॉक्टरों के द्वारा मृतक लेडी डॉक्टर के लिए इंसाफ की मांग की जा रही है.

2. मेडिकल सुपरिटेंडेंट और एसीपी को पद से हटाया गया

इस खौफनाक कांड के बाद आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सुपरिटेंडेंट डॉक्टर संजय वशिष्ठ को स्वास्थ्य विभाग ने हटा दिया है. वो लंबे समय से वहां के प्रभारी थे. उनकी जगह अस्पताल की डीन बुलबुल मुखोपाध्याय को जिम्मेदारी सौंपी गई है. शुक्रवार को लेडी डॉक्टर का शव बरामद होने के बाद से ही सुपरिटेंडेंट को हटाने की मांग हो रही थी. लेकिन 48 घंटे बाद स्वास्थ्य विभाग ने उनको हटाने का आदेश जारी कर दिया. इसके साथ ही कोलकाता पुलिस ने अस्पताल के पुलिस प्रभारी एसपी चंदन गुहा को भी हटा दिया है. इस मामले में लापरवाही के आरोप में उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है.

3. शराब पीते हुए देखी पोर्न, फिर डॉक्टर का रेप और मर्डर

इस केस की जांच के दौरान कई बड़े खुलासे हो रहे हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आरोपी अपराधी संजय रॉय शराब पीते हुए पोर्न फिल्म देखने का आदी था. वारदात वाली रात वो अस्पताल के अंदर कई बार आया-गया था. आरोपी से पूछताछ, परिस्थितिजन्य साक्ष्य और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर अपराध की पुष्टि हो रही है. वो शुक्रवार की रात 11 बजे शराब पीने अस्पताल के पीछे गया. वहां शराब पीते हुए पोर्न फिल्म देखा. इसके बाद सुबह 4 बजे उसे पिछले दरवाजे से चेस्ट मेडिसिन डिपार्टमेंट में दाखिल होते देखा गया. इसके बाद करीब 4.45 बजे उसे सेमिनार हॉल से बाहर निकले हुए देखा गया था.

4. आरोपी अपराधी ने वारदात के बाद सबूतों से की छेड़छाड़

वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने सबूतों से छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. पुलिस को ऐसे सबूत मिले हैं जिनसे पता चलता है कि आरोपी ने घटनास्थल से खून के धब्बे धोने की कोशिश की थी. वापस घर जाने के बाद उसने अपने कपड़े भी धोए थे, जिसे उसने अपराध को अंजाम देते समय पहना था. लेकिन पुलिस ने उसके जूते बरामद कर लिए हैं, जिनमें खून के धब्बे साफ देखे जा सकते हैं. पुलिस उसे जब गिरफ्तार करने गई तो वो पूरी तरह नशे में था. आरोपी विकृत मानसिकता का है. क्योंकि वो अपने मोबाइल में जिस तरह के पोर्न फिल्में देखता था, वैसा लोग आमतौर पर नहीं देखते हैं.

5. शुरूआती जांच में हत्या के बाद बलात्कार की आशंका

कोलकाता पुलिस लेडी डॉक्टर की अंतिम पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. एक अन्य पुलिस अधिकारी ने कहा कि परिस्थितिजन्य साक्ष्य इस बात की संभावना का संकेत देते हैं कि गिरफ्तार आरोपी ने पहले महिला डॉक्टर की हत्या की, फिर उसके साथ बलात्कार किया था. डॉक्टर अस्पताल के सेमिनार हॉल में अकेली सो रही थी. उसने विरोध किया, लेकिन उसे गला घोंटकर मार दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट में कहा गया है, “पीड़िता की दोनों आंखों और मुंह से खून बह रहा था. चेहरे पर चोटें थीं. उसके प्राइवेट पार्ट से भी ब्लिडिंग हो रही थी. उसके पेट, बाएं पैर, गर्दन, दाहिने हाथ, उंगली और होंठ पर भी चोटें थी.”

ब्लूटूथ ई यरबड से मिले सुराग, ऐसे पकड़ा गया आरोपी

बताते चलें कि शुक्रवार तड़के लेडी डॉक्टर की बेरहमी से हत्या कर दी गई थी. शनिवार सुबह इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. शुरूआती जांच के दौरान पुलिस को घटनास्थल से एक ब्लूटूथ ईयरबड मिला था, जिसके जरिए वो आरोपी तक पहुंच पाई. पीजीटी और महिला डॉक्टरों ने भी सीसीटीवी फुटेज से अपराधी की पहचान की थी. इसके बाद आरोपी संजय रॉय को गिरफ्तार कर लिया गया. आरोपी एक सिविक वालंटियर है. ऐसे वालंटियर संविदा कर्मचारी होते हैं, जो कि यातायात और अनधिकृत पार्किंग प्रबंधन के लिए पुलिस कर्मियों की सहायता करते हैं. उनकी नौकरी अस्थाई होती है.

ममता बनर्जी ने अपराधी के लिए मांगी मौत की सजा

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बीएनएस की धारा 64 (बलात्कार) और 103 (हत्या) के तहत केस दर्ज किया है. गिरफ्तारी के बाद उसे स्थानीय अदालत में पेश किया गया, जहां से उसे 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया. आरोपी अब 23 अगस्त तक पुलिस की कस्टडी में रहेगा, जहां उससे इस केस के बारे में पूछताछ की जाएगी. वेस्ट बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपराधी के लिए मौत की सजा की मांग की है. उन्होंने कहा कि यदि पीड़िता का परिवार सीबीआई जांच की मांग करता है, तो वो उसका समर्थन करेंगी. उनको कोई आपत्ति नहीं हैं. केस को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने के निर्देश दिए गए हैं.