
- बिहार में घर से निकली 4 डेड बॉडी, पिता ने दो जवान बेटों के साथ की खुदकुशी, मामला जान सिहर जाएंगे आप - December 8, 2023
- हमास ने यौन उत्पीड़न किया, टॉयलेट पेपर खिलाया; नरक भोग कर लौटे इजरायली बंधकों की आपबीती - December 8, 2023
- Wedding Season में पेट की सूजन और एसिडिटी कम करने के लिए अपनाएं ये 5 उपाय - December 8, 2023
पटना: रेलवे के लैंड फॉर जॉब मामले में दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट ने राजद सुप्रीमो लालू यादव, बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कुल 17 आरोपियों को समन जारी किया है. सभी को 4 अक्टूबर को कोर्ट में पेश होने के लिए कहा गया है. सीबीआई की चार्जशीट पर अदालत ने यह संज्ञान लिया है. इस चार्जशीट में सीबीआई ने पहली बार तेजस्वी यादव को आरोपी बनाया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीते 12 सितंबर को लालू यादव के खिलाफ केस चलाने की मंजूरी सीबीआई को दे दी थी. जमीन के बदले नौकरी मामले में 21 सितंबर को होने वाली अहम सुनवाई टल गयी थी. 22 सितंबर को हुई सुनवाई में अब अदालत ने सभी को समन जारी करके पेश होने का आदेश दिया है.
तेजस्वी यादव के चार्जशीट पर भी फैसला होगा
दरअसल, गृह मंत्रालय ने 12 सितंबर को लालू यादव के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दे दी है. इसी मामले में सीबीआई की ओर से सप्लमेंट्री चार्जशीट दाखिल की गयी थी. सीबीआई ने तेजस्वी यादव के खिलाफ जो चार्जशीट दायर की थी, उस पर 12 सितंबर को कोर्ट में सुनवाई हुई थी. वहीं अब अदालत ने सभी आरोपियों को 4 अक्टूबर को कोर्ट में हाजिर होने कहा है. इस दिन लालू परिवार को लेकर अहम सुनवाई होगी. तेजस्वी यादव के चार्जशीट पर भी फैसला होगा.
इन सब मामलों में कोई दम नहीं- तेजस्वी
लैंड फॉर जॉब मामले में बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि ये कोई पहला और आखिरी मामला नहीं है. ये सब चलता रहेगा. हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है. उन्होंने कहा कि इन सब मामलों में कोई दम नहीं है.