हिमाचल के किन्नौर में फिर लैंडस्लाइड: देश दुनिया से कटा पूरा ट्राइबल जिला; चट्टानें गिरने से सैकड़ों वाहन फंसे

Landslide again in Himachal's Kinnaur: Entire tribal district cut off from the country and the world; Hundreds of vehicles trapped due to falling rocks
Landslide again in Himachal's Kinnaur: Entire tribal district cut off from the country and the world; Hundreds of vehicles trapped due to falling rocks
इस खबर को शेयर करें

शिमला: हिंदुस्तान-तिब्बत बॉर्डर को जोड़ने वाले नेशनल हाईवे-5 पर हिमाचल के किन्नौर के निगुलसरी में रविवार सुबह फिर से भारी लैंडस्लाइड हो गया। इससे समूचे किन्नौर जिले का शेष देश दुनिया से संपर्क कट गया। हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की लंबी लंबी कतारें लग गई हैं।

निगुलसरी में NH-5 बंद होने से सैकड़ों पेटी सेब और मटर की फसल टापरी मंडी और ट्रकों में फंस गई है। इससे बागवानों की चिंताएं बढ़ गई है। लोक निर्माण विभाग सड़क की बहाली में जुटा हुआ है, लेकिन पहाड़ी से बार बार गिर रहे पत्थर इसमें बाधा उत्पन्न कर रहे हैं।

इससे पहले भी बीते छह और सात सितंबर को यहां भारी लैंडस्लाइड हुआ था और सड़क का करीब 400 मीटर हिस्सा धंस गया था। उस दौरान हाईवे 11 दिन तक बंद रहा। दिन-रात सड़क बहाली का काम किया गया। तब जाकर सड़क को खोला गया।

दैनिक उपभोग की वस्तुओं की सप्लाई ठप
सड़क बंद होने से आज किन्नौर जिले में दैनिक उपभोग की खाद्य वस्तुएं दूध, दही, ब्रेड, मक्खन, सब्जियों इत्यादि की सप्लाई भी नहीं पहुंच पाई।

मटर उत्पादकों को भी सता रही चिंता
किन्रौर जिले के निचले व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में इन दिनों सेब के साथ साथ मटर की फसल भी पूरी तरह तैयार है। खासकर मटर को चार पांच दिन देरी से मंडियों में पहुंचा तो इससे सड़ने का डर बना रहता है।