हिमाचल में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर, यहां देखें पूरी लिस्ट

Large scale transfer of police officers in Himachal, see full list here
Large scale transfer of police officers in Himachal, see full list here
इस खबर को शेयर करें

शिमला: हिमाचल प्रदेश सरकार ने तीन आईपीएस, 23 एचपीपीएस और दो पुलिस जिलों के एसपी के तबादला आदेश जारी किए हैं। विधानसभा चुनाव से ठीक पहले ये तबादले किए गए हैं। पुलिस अधीक्षक किन्नौर अशोक रत्तन को नए पुलिस जिला नूरपुर का एसपी लगाया गया है। एसडीपीओ सलूणी मयंक चौधरी को एएसपी कांगड़ा और एसडीपीओ नालागढ़ अमित यादव को एएसपी मंडी, एचपीएस अधिकारी एआईजी टीटीआर संदीप कुमार धवल को एसपी किन्नौर लगाया गया है। एएसपी दूसरी आईआरबी सकोह शमशेर सिंह को एएसपी लीव रिजर्व पुलिस मुख्यालय लगाया गया है।

एएसपी हमीरपुर विजय कुमार सकलानी को एएसपी फ ोर्थ आईआरबी, एएसपी बिलासपुर अमित शर्मा को एएसपी फर्स्ट आईआरबी बनगढ़, एएसपी पांचवीं आईआरबी बस्सी अजय कुमार को एएसपी सोलन, एएसपी जिला सोलन अशोक कुमार को एएसपी हमीरपुर, एएसपी फोर्थ आईआरबी जंगलबैरी राजेंद्र कुमार को एएसपी बिलासपुर, एएसपी सीआईडी शिमला सुनील दत्त को एएसपी शिमला, एएसपी फर्स्ट आईआरबी. बनगढ़ मनोज कुमार को एएसपी दूसरी आईआरबी लगाया गया है।

डीएसपी दूसरी आईआरबी सकोह संजीव कुमार को एसडीपीओ डलहौजी, आईजी नार्थ रेंज कार्यालय धर्मशाला में तैनात मुनीष डढ़वाल को डीएसपी फर्स्ट आईआरबी बनगढ़, डीएसपी मुख्यालय जिला ऊना कुलविंद्र सिंह को डीएसपी प्रथम हिमाचल प्रदेश सशस्त्र वाहिनी जुन्गा, डीएसपी छठी आईआरबी राम प्रसाद जसवाल को डीएसपी लीव रिजर्व जिला कांगड़ा, एसडीपीओ श्री नैना देवी पूर्ण चंद को डीएसपी फोर्थ आईआरबी जंगलबैरी, डीएसपी पांचवीं आईआरबी अरुण मोदी कोे एसडीपीओ राजगढ़, एसडीपीओ राजगढ़ भीष्म ठाकुर को डीएसपी लीव रिर्जव सोलन, डीएसपी छठी आईआरबी मदन लाल को एसडीपीओ कांगड़ा और एसडीपीओ सरकाघाट तिलक राज को आईजी नार्थ रेंज कार्यालय धर्मशाला भेजा गया है।

एसडीपीओ डलहौजी विशाल वर्मा को डीएसपी दूसरी आईआरबी, एसडीपीओ देहरा अंकित शर्मा को डीएसपी मुख्यालय ऊना, एसडीपीओ कांगड़ा सुनील कुमार को एसडीपीओ आनी, एसडीपीओ आनी रविंद्र कुमार को एसडीपीओ सरकाघाट, डीएसपी फोर्थ आईआरबी शेर सिंह को एसडीपीओ श्री नैना देवी लगाया गया है।

एसपी कल्याण को एआईजी पुलिस मुख्यालय का अतिरिक्त कार्यभार
एसपी कल्याण को एआईजी पुलिस मुख्यालय को अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। डीएसपी पदोन्नत हुए जितेंद्र सिंह को एसडीपीओ सलूणी लगाया गया है। एचपीएस अधिकारी बिक्रम सिंह का तबादला आदेश रद्द किया गया है। नियुक्ति का इंतजार कर रहे शिवराम चौधरी को एएसपी दूसरी आईआरबी सकोह लगाया गया है।