LIC की सुपरहिट पॉलिसी! 233 रुपये के निवेश पर पाएं 17 लाख, टैक्स में भी मिलेगी छूट

LIC's superhit policy! Get 17 lakhs on investment of Rs 233, tax exemption will also be available
LIC's superhit policy! Get 17 lakhs on investment of Rs 233, tax exemption will also be available
इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: एलआईसी (LIC) अपने ग्राहकों के लिए कई बेहतरीन प्लान पेश करता रहता है. अगर आप भी सुरक्षित निवेश के साथ लखपति बनने का सपना देख रहे हैं तो एलआईसी की ये पॉलिसी आपके लिए बेहद काम की है. एलआईसी जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh) स्कीम एक ऐसी पॉलिसी है जिसमें आप हर महीने बस 233 रुपये जमा कर 17 लाख का फंड पा सकते हैं. आइए जानते हैं इस पॉलिसी के बारे में.

एलआईसी जीवन लाभ
यह एक नॉन लिंक्ड पॉलिसी है जिसका नाम है- जीवन लाभ (LIC jeevan Labh, 936). इस वजह से इस पॉलिसी का शेयर मॉर्केट से कोई संबंध नहीं है. बाजार ऊपर जाए या नीचे इसका असर आपके पैसों पर बिल्कुल नहीं होगा. यानी इस स्कीम में आपका पैसा पूरी तरह से सुरक्षित रहता है. यह एक लिमिटड प्रीमियम प्लान (Limited Premium Plan) है. यह प्लान बच्चों की शादी, पढ़ाई और प्रॉपर्टी की खरीददारी को ध्यान में रखकर बनाया गया है.

पॉलिसी की खासियत-
1. एलआईसी की जीवन लाभ (LIC Jeevan Labh Plan feature) पॉलिसी मुनाफा और सुरक्षा दोनों ही देती है.
2. इस पॉलिसी को 8 से 59 साल की उम्र के लोग आसानी से ले सकते हैं.
3. 16 से 25 साल तक पॉलिसी का टर्म लिया जा सकता है.
4. कम से कम 2 लाख रुपये का सम एश्योर्ड लेना होगा.
5. इसमें अधिकतम राशी की कोई सीमा नहीं है.
6. 3 साल तक प्रीमियम भरने पर लोन की सुविधा भी मिलती है.
7. प्रीमियम पर टैक्स छूट और पॉलिसी धारक की मृत्यु पर नॉमिनी को बीमित रकम और बोनस के लाभ मिलते हैं.

पॉलिसी धारक को मिलेगा डेथ बेनीफिट
अगर पालिसी धारक की मृत्यु पालिसी अवधि के दौरान होती है और उसने मृत्यु तक सभी प्रीमियम जमा किया है, तो उसके नॉमिनी को मृत्यु लाभ के रूप में मृत्यु पर मिलने वाली बीमित रकम, सिंपल रिवर्सनरी बोनस और फाइनल एडीशन बोनस मिलता है. यानी कि नॉमिनी को अतिरिक्त बीमा राशि मिलेगी.