सामने खड़ी मौत का Live Video, पैर फिसला और चलती ट्रेन के नीचे आया युवक, थम गईं सबकी सांसें!

इस खबर को शेयर करें

बेतिया. बिहार के बगहा से दिल को दहला देने वाली तस्वीर सामने आई है जिसमें चलती ट्रेन के नीचे एक रेल यात्री गिर गया और ट्रेन युवक को पार करते हुए गुजर गई. पूरे घटनाक्रम का Live Video सामने आया है. घटना में युवक को चोटें आईं हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है. बगहा रेलवे स्टेशन पर एक युवक के ऊपर से पुरी ट्रेन गुजर गई और युवक सही सलामत बच गया. युवक की पहचान बेतिया स्थित उत्तरवारी पोखरा निवासी प्रतीक कुमार के रूप में हुई है.

युवक ने बताया कि वह सत्याग्रह ट्रेन से बेतिया से दिल्ली जा रहा था, इसी क्रम में कोल्ड ड्रिंक और बिस्कुट लेने के लिए बगहा स्टेशन पर उतर गया. कोल्ड ड्रिंक और बिस्किट लेकर जब लौटा तो ट्रेन स्टेशन से चल चुकी थी. जल्दबाजी में दौड़ते हुए ट्रेन को पकड़ा, लेकिन पैर फिसलने के कारण सीधे पटरी पर जा गिरा. इस बीच ट्रेन सरकती हुई बगहा स्टेशन को छोड़कर रवाना हो गई.

इधर युवक को गिरते हुए RPF और लोगों ने देखा. आरपीएफ के जवान चिल्लाने लगे सब ने कहा तुम सो जाओ युवक पटरी के बीच में सो गया. धीरे-धीरे पूरी ट्रेन उसके ऊपर से गुजर गई. हालांकि, इस बीच हल्की-फुल्की चोट भी लगी है, लेकिन युवक को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है.

इधर इसकी सूचना युवक के घर वालों को दी गई, सूचना पर युवक का मौसेरा भाई अस्पताल पहुंचकर युवक को अपने साथ ले गया. फिलहाल जो लोग भी वहां पर देखें उनकी सांसें थम गईं थीं. जब युवक सही सलामत ट्रेन के बीचोबीच से निकला तो सब ने कहा जाको राखे साइयां मार सके ना कोई.