- भारत से टेंशन के बीच हिंदू राग क्यों अलापने लगे ट्रूडो, लगा रहे मंदिरों का चक्कर - November 3, 2024
- नवंबर शुरू होते ही इस SUV पर आया 12 लाख रुपए का कैश डिस्काउंट, अब बस इतनी रह गई कीमत - November 3, 2024
- ISRO ने फिर कर दिया कमाल, लेह की धरती पर उतार दिया ‘अंतरिक्ष’; जानें कैसे करेगा काम - November 3, 2024
नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव की तारीख आहिस्ता-आहिस्ता पास आ रही है। एक अनुमान है कि अप्रैल-मई में आम चुनाव कराए जा सकते हैं। चुनाव आयोग ने पिछले दिनों बैठक कर बता भी दिया कि हमारी चुनाव को लैकर तैयारी पूरी हो गई है। सबको अब तारीखों का इंतजार है। उम्मीद जताई जा रही है कि इलेक्शन कमीशन फरवरी के अंतिम सप्ताह या मार्च के पहले हफ्ते में तारीखों का ऐलान भी कर सकता है। पीएम मोदी ने बीजेपी के लिए अकेले 370 का टार्गेट रखा है। वहीं उनका दावा है कि एनडीए इस बार 400 का आंकड़ा पार कर लेगी। विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. भी मोदी सरकार को टक्कर देने की तैयारी में है।
इस बार लड़ाई एनडीए बनाम ‘इंडिया’
इस बार एनडीए के सामने यूपीए नहीं बल्कि ‘इंडिया’ गठबंधन के बीच है। हालांकि इस नए गठबंधन से जदयू, टीएमसी, आप, सपा समेत बड़ी पार्टियां अलग हो गई हैं। वहीं एनडीए तीसरी बार दिल्ली की सत्ता पर काबिज होने का सपना देख रही है। यूपीए को खत्म कर ही नए महागठबंधन इंडिया को बनाया गया था। इंडिया गठबंधन में इस बार कांग्रेस, डीएमके, सीपीआई, आरजेडी, जेएमएम, एनसीपी(शरद पवार), शिवसेना(यूबीटी), सपा, आजाद समाज पार्टी, सीपीआई(माले). आयूएमएल, केएमडीके, एमकेके, एमडीएमके, वीसेके, जेकेपीडी, पीडब्लूपी शामिल हैं।
एनडीए की बात करें तो इसमें भाजपा, जेडीएस, जेडीयू, एलजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे), एनसीपी (अजित पवार), एनपीपी, आरएलजेपी, हम, एजीपी, निषाद पार्टी, एमएनएफ, अकाली दल समेत कई पार्टियां शामिल हैं।
पिछली बार कब हुए थे चुनाव?
पिछली बार 2019 में भी अप्रैल-मई में ही चुनाव हुए थे। तब बीजेपी के खाते में 303 सीटें और एनडीए को 353 सीटें मिली थीं। इस तरह नरेंद्र मोदी दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में, विपक्ष को कुल 91 सीटें मिली थीं। कांग्रेस के खाते में मात्र 52 सीटें आई थीं। तब मुकाबला एनडीए vs यूपीए के बीच हुआ था। इस बार विपक्ष इंडिया नाम से चुनावी मैदान में है।
कितने चरणों में हो सकता है चुनाव
इलेक्शन कमीशन ने अभी आधिकारिक रूप से कोई तारीख या कितने चरणों में चुनाव होंगे, इसपर फैसला नहीं हुआ है। माना जा रहा है कि 2024 का लोकसभा चुनाव 7 चरणों में हो सकता है। इसकी संभावना इसलिए भी जताई जा रही है क्योंकि 2019 में भी 7 चरणों में ही चुनाव हुए थे। मई में चुनाव के नतीजे भी आ सकते हैं।