
- हलवाई ने लगाया जोरदार तड़का, सजे धजे टेंट से दिखने लगा खुला आसमान - December 11, 2023
- नीतीश-तेजस्वी की महागठबंधन सरकार से कैसे भिड़ेगी बीजेपी? अमित शाह ने नेताओं को दिया मंत्र - December 11, 2023
- मोतिहारी में गैंगवॉर; घर के बाहर गैंगस्टर को गोलियों से भूना, ताबड़तोड़ 6 गोली मारीं, मौके पर मौत - December 11, 2023
How To Find A Good Job: आज के समय में सभी के लिए नौकरी करना बेहद जरूरी है. लोगों के पास नौकरी करने के लिए अलग-अलग वजह होती हैं. कुछ लोग अपनी जिंदगी को बेहतर बनाने के लिए नौकरी करते हैं तो कुछ लोग के लिए यह केवल टाइम पास का एक जरिया होती है. वहीं, कई बार बढ़ती बेरोजगारी और कास्ट कटिंग के कारण लोगों को अपने मन मुताबिक नौकरी नहीं मिल पाती. आज हम आपको ऐसे कई तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी पसंद और स्किल्स के आधार पर अच्छी से अच्छी नौकरी तलाश सकते हैं. हां इसके लिए सबसे जरूरी है आपका अलर्ट रहना.
न्यूज़पेपर में ऐड देखना शुरू कर दें
जॉब देखने शुरू करने से पहले ऐसे माध्यमों की लिस्ट बनाएं जिनकी मदद से आसानी से नौकरी तलाशी जा सकती है. ज्यादातर लोग न्यूज़ पेपर पढ़ते हैं ऐसे में न्यूज़पेपर में नौकरी से संबंधित खबरें और एडवर्टाइजमेंट होते ही हैं. ऐसे ऐड पर नजर बनाकर रखें और जो आपको सही लगे उस जॉब के लिए इंटरव्यू देने जरूर जाएं.
इंटरनेट का करें सही इस्तेमाल
आज हर कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है. हर हाथ में स्मार्टफोन है, जिससे आप सेकेंड्स में जो भी चाहे देख सकते हैं खोज सकते हैं. कई बार या यूं कहे कि बड़ी कंपनियों की वैकेंसी अक्सर उनकी सोशल मीडिया साइट और पेज पर ही मिलती है. वहीं, जॉब हंटिंग के मकसद से कई ऐसे एप्स बने हैं, जहां बहुत ही आसानी से आपको जॉब मिल सकती है.
जॉब प्लेसमेंट
अगर आप किसी कॉलेज में पढ़ रहे हैं या फिर कोई कोर्स कर रहे हैं तो वहां होने वाले जॉब प्लेसमेंट पर जरूर ध्यान दें. आपके इंस्टिट्यूट में कई बड़ी कंपनियां आती होंगी, जिनमें इंटरव्यू देकर आप भी जॉब हासिल कर सकते हैं. कई बार अलग-अलग शहरों में जॉब प्लेसमेंट ड्राइव भी आयोजित होते हैं. इनमें बस आपको रजिस्ट्रेशन कराना होगा. इसके जरिए भी आप जॉब ढूंढ सकते हैं.
रिज्यूमे और नेटवर्किंग
किसी अच्छी कंपनी में अच्छी पोस्ट पाने के लिए अपना रिज्यूमे अपडेट करते रहें. इसमें अपनी हर अचीवमेंट, स्किल्स और सर्टिफिकेट आदि की जानकारी जरूर मेंशन करें. इसके साथ-साथ लोगों से कांटेक्ट भी बनाते रहें. कई बार जान पहचान के लोगों के जरिए भी अच्छी जॉब मिल जाती है.