नई दिल्लीः LPG Gas Cylinder Price: तेल कंपनियों ने बुधवार यानी 6 अक्टूबर को एक बार फिर घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder Price) के दाम बढ़ा दिए. अब 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत में 15 रुपये की बढ़ोतरी की गई है.
ये हैं नए रेट
यह बढ़ोतरी बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के दाम में की गई है. इसके बाद राजधानी दिल्ली में प्रति घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 884.50 रुपये से बढ़कर 899.50 रुपये हो गई है.
वहीं, 5 किलो वाले गैस सिलेंडर की कीमत 502 रुपये हो गई है. नए रेट आज से लागू हो गए हैं.
कोलकाता वालों को चुकाने होंगे 926 रुपये
वहीं, कोलकाता में 14.2 किलो वाले गैस सिलेंडर का दाम 926 रुपये, चेन्नई में 915.50 रुपये हो गया है. कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए आशंका जताई जा रही है कि एलपीजी सिलेंडर का दाम 1000 रुपये के पार चला जाएगा.
घर का बजट बिगड़ा
लगातार बढ़ रहे रसोई गैस सिलेंडर के दामों ने घरों का बजट बिगाड़ दिया है. बढ़ती महंगाई के चलते महिलाओं को किचन चलाने में परेशानी हो रही है और उन्हें अपनी अन्य जरूरतों में कटौती करनी पड़ रही है.
नहीं आ रही सब्सिडी
बता दें कि एक सितंबर को 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में 25 रुपये का इजाफा किया गया था. इससे पहले पेट्रोलियम कंपनियों ने 18 अगस्त को गैस सिलेंडर की कीमतों में 25 रुपये का इजाफा किया था. पिछले एक साल में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 305.50 रुपये बढ़ चुकी है, जबकि अब सब्सिडी भी नहीं आ रही है.