
भारतीय व्यंजनों में इस्तेमाल होने वाले कई मसाले खाने के स्वाद को बढ़ाते हैं और औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं। उन्हीं में से एक है हल्दी, हिंदू धर्म में हल्दी को बहुत ही पवित्र माना जाता है। इसके बिना कोई भी पूजा पाठ पूरा नहीं हो सकता। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हल्दी के कुछ अचूक उपाय आपके भाग्य को बदल सकते हैं। तो आइए जानते हैं इनके बारे में…
हल्दी की गांठ
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार बुधवार के दिन हल्दी की गांठ की माला बनाकर भगवान गणेश को अर्पित करें। यह आपके काम में आ रही किसी भी तरह की बाधा को दूर करेगा।
माँ लक्ष्मी
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार अगर आप मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना चाहते हैं तो एक लाल कपड़े में हल्दी की एक गांठ बांधकर तिजोरी में रख दें। प्रतिदिन उनकी पूजा करें। मां लक्ष्मी की आप पर कृपा होगी।
अटका हुआ पैसा मिलेगा
अगर आपका पैसा फंसा हुआ है तो चावल के दानों को हल्दी से रंग दें। इसके बाद रंगीन बीजों को कपड़े में बांधकर पर्स में रख लें। मान्यताओं के अनुसार इससे आपका अटका हुआ धन वापस मिल जाएगा।
मुश्किलें
जब भी आप किसी शुभ कार्य के लिए गणेश जी को हल्दी का तिलक लगाएं तो इस तिलक को अपने माथे पर लगाएं। इससे आपको काम में तरक्की मिलेगी।
बुरे सपने
बुरे सपने आते हों तो हल्दी की गांठ पर तिल बांधकर सिरहाने रखकर सोएं।