2.5 लाख कर्ज लेकर बीवी को बनाया नर्स, बनते ही बुला लिया प्रेमी, देर रात को…

Made his wife a nurse by taking a loan of Rs 2.5 lakh, called her lover as soon as she became a nurse, late at night...
इस खबर को शेयर करें

झारखंड के गोड्डा जिले में ‘पति-पत्नी और वो’ के बीच अजीबोगरीब मामला सामने आया है. अपनी जान से प्यारी पत्नी प्रिया कुमारी को मजदूर पति ने 2.5 लाख रुपये कर्ज लेकर नर्स की पढ़ाई करवाई, ताकि पत्नी और उसके परिवार का भविष्य बेहतर हो सके. नर्सिंग की पढ़ाई के बाद उसी पत्नी ने अपने मजदूर पति संग बेवफाई कर दी. नर्सिंग के अंतिम साल में पहुंच कर पत्नी प्रिया कुमारी ने पति को धोखा देते हुए बॉयफ्रेंड संग भाग गई. बॉयफ्रेंड के साथ दिल्ली के एक मंदिर में शादी भी कर ली. शादी की तस्वीर उसने विभिन्न लोगों के माध्यम से अपने पति टिंकू यादव तक पहुंचा दी.

पत्नी प्रिया कुमारी की उसके बॉयफ्रेंड दिलखुश राउत के साथ शादी की तस्वीर देख पीड़ित पति टिंकू कुमार यादव के पांव के नीचे से जमीन की खिसकई गई. पति टिंकू कुमार यादव को विश्वास ही नहीं हुआ कि जिस पत्नी को शिक्षित बनाने के लिए उसने नर्सिंग की पढ़ाई के लिए लाखों का लोन लिया. वही पत्नी उसे धोखा देकर बॉयफ्रेंड संग भागकर मंदिर में शादी कर ली.

पीड़ित पति ने पुलिस में दर्ज करवाया केस
इस पूरे मामले पर पीड़ित पति टिंकू कुमार यादव ने बताया कि 19 सितंबर को उसकी पत्नी घर से लापता थी. किसी अनहोनी की आशंका को देखते हुए उसने गोड्डा जिला के नगर थाना में केस दर्ज करवाया. जांच पड़ताल के क्रम में यह जानकारी मिली की उसकी पत्नी प्रिया कुमारी अपने किसी जानने वाले दिलखुश राउत नामक युवक के साथ फरार हो गई.

पत्नी की पढ़ाई में खर्च किए पैसों के वापस करने की मांग
इसी बीच टिंकू को या मालूम चला कि दोनों भाग कर दिल्ली पहुंच गए हैं. वहां के किसी मंदिर में दोनों ने शादी कर ली है. इसकी तस्वीर सोशल मीडिया के साथ-साथ अन्य स्रोतों से टिंकू तक पहुंच गई. इसके बाद पीड़ित पति टिंकू यादव पुलिस के पास पहुंच कर न्याय की गुहार लगा रहा है. साथ ही पीड़ित पति धोखा देने वाली पत्नी से उसकी पढ़ाई में खर्च किए गए लाखों रुपये वापस करने की मांग कर रहा है.

साल 2020 में हुई थी शादी
बता दें कि साल 2020 में टिंकू कुमार यादव की शादी प्रिया कुमारी के साथ हुई थी. शादी के बाद उसकी पत्नी प्रिया कुमारी ने आगे पढ़ने की इच्छा जताते हुए पति टिंकू यादव से उसे नर्सिंग कॉलेज में दाखिला कराने को कहा था. परिवार के साथ-साथ पत्नी के सुनहरे भविष्य को ध्यान में रखते हुए पति टिंकू कुमार यादव ने कर्ज लेकर पत्नी का नामांकन गोड्डा जिला के ही शकुंतला नर्सिंग कॉलेज में करवा दिया. इतना ही नहीं उसने पढ़ाई में पत्नी को कोई परेशानी न हो इसके लिए शहर के हॉस्टल में रहने और खाने की व्यवस्था करवा दी.

पत्नी फाइनल ईयर में ही रहकर पढ़ाई कर रही थी. इसी बीच, पत्नी प्रिया कुमारी को आशिकी का ऐसा भूत चढ़ा कि वह बॉयफ्रेंड संग फरार होकर दिल्ली में शादी कर ली. पीड़ित पति द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर गोड्डा नगर थाना की पुलिस समुचित कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है.