- दिल टूट गया, मेहनत बेकार हुई… हरियाणा चुनाव के नतीजों पर छलका कुमारी सैलजा का दर्द - October 14, 2024
- हरियाणा में INLD के सामने अस्तित्व बचाने का संकट, छिन सकता है पार्टी सिंबल - October 14, 2024
- हरियाणा में यूं ही नहीं 17 को शपथ ले रही बीजेपी सरकार, इसके पीछे छिपा है बड़ा सियासी संदेश - October 14, 2024
नीमच। नीमच जिले के ग्राम चीताखेड़ा की मध्यप्रदेश ग्रामीण बैंक में आज दोपहर 12 बजे उस समय हड़कंप मच गया, जब 2 नकाबपोश लूटेरों ने ताबड़तोड़ फायरिंग की और बैंक से 71 हजार रुपए लूटकर हवाई फायरिंग कर भाग निकले। वारदात नीमच से लगभग 20 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम चीताखेड़ा की हैं। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी भी मौके पर पंहुचे। चीताखेड़ा में दहशत में लोग। सुचना मिलते ही पुलिस सहायता केंद्र चौकी प्रभारी विरेन्द्र सिंह बिसेन मौके पर पहुंचे। फायरिंग के दौरान बंदुक से निकले कारतूस पुलिस ने बरामद किए ।
घायल महिला के पति और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राहक बैंक में लेन-देन को लेकर ग्राहक लाइन में खड़े थे और अपनी बारी आने का इंतजार कर रहें थे इसी बीच 2 बदमाश बैंक में घुसे और उन्होंने आते ही फायरिंग कर दी इससे बैंक में अफरातफरी मच गई। फायरिंग में 2 महिलाओं को गोली लगी और बैंक के चपरासी जिसके सिर पर लूटेरों ने वार किया था जो भी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। इनके नाम झुमा बाई (21) और मांगी बाई (30) को पैर में गोली लगी हैं तथा चपरासी बंशीलाल दायमा के सिर में गंभीर रूप सेचोट आई हैं।
घायल महिला के पति और प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार ग्राहक बैंक में लेन-देन को लेकर ग्राहक लाइन में खड़े थे और अपनी बारी आने का इंतजार कर रहें थे इसी बीच 2 बदमाश बैंक में घुसे और उन्होंने आते ही फायरिंग कर दी इससे बैंक में अफरातफरी मच गई। फायरिंग में 2 महिलाओं को गोली लगी और बैंक के चपरासी जिसके सिर पर लूटेरों ने वार किया था जो भी घायल हो गए हैं, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया है। जहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई हैं। इनके नाम झुमा बाई (21) और मांगी बाई (30) को पैर में गोली लगी हैं तथा चपरासी बंशीलाल दायमा के सिर में गंभीर रूप सेचोट आई हैं।