मध्यप्रदेश बोर्ड का 12वीं के रिजल्ट का फार्मूला तैयार, आज भेजा जाएगा

इस खबर को शेयर करें

भोपाल। स्कूल शिक्षा विभाग और मध्य प्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) के अधिकारियों ने मिलकर हायर सेकंडरी के परिणाम का फार्मूला तैयार कर लिया है, जो इसके लिए गठित मंत्री समूह को रविवार को भेजा जा सकता है। मंत्री समूह इस पर विचार करने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने इसे रखेंगे। परिणाम का फार्मूला तय करने के लिए मंत्रालय और माशिमं में 15 दिन से बैठकों का दौर चल रहा है। इस दौरान अधिकारियों ने कई पहलुओं पर विचार किया, पर नजर केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा मंडल (सीबीएसई) के फार्मूले पर थी। कोशिश थी कि सीबीएसई के फार्मूले को प्रदेश में लागू करें, पर उसे लागू करना संभव नहीं है, क्योंकि प्रदेश में 11वीं की पिछली वार्षिक परीक्षा, हायर सेकंडरी की तिमाही एवं छह माही परीक्षा और आंतरिक मूल्यांकन का रिकॉर्ड नहीं है।

इसके पहले 12वीं के परीक्षा परिणाम का फार्मूला तय करने में बहुत मुश्किल आई, जब स्कूलों से विद्यार्थियों के 11वीं के अंक बुलाए गए तो पता चला कि पिछले साल भी कोरोना की वजह से परीक्षा नहीं हुई। इस बार में बढ़ते संक्रमण की वजह से स्कूल खुल नहीं पाए और कोई प्रोजेक्ट वर्क भी नहीं हुआ। इस बार छमाही परीक्षा हुई थी, जिसमें आंसर शीट घर से लिखकर स्कूल में जमा करवाई जाना थी, लेकिन ज्यादातर ने वो भी जमा नहीं की। माना जा रहा है कि इस बार 12वीं का परीक्षा परिणाम 100 फीसद रहेगा। किसी छात्र के साथ अन्याय न हो, इसलिए हर उस विद्यार्थी को उत्तीर्ण होने लायक अंक मिल सकते हैं, जिसकी ऑनलाइन कक्षाओं में उपस्थिति रही है।