इंदौर में 2047 नए केस, 5 की मौत, जाने अपने इलाके के ताजा हालात

इस खबर को शेयर करें

भोपाल। मध्य प्रदेश में मंगलवार को 7597 नए कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। प्रदेशभर में 852644 लोगों की कोरोना जांच की गई थी। अब संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 43973 हो गई है। इंदौर में कोरोना संक्रमण की स्थिति बेहद खराब है। बीते 24 घंटों में 2047 नए प्रकरण सामने आए हैं। वहीं राजधानी भोपाल में 1342 कोरोना संक्रमित मिले। ग्वालियर और जबलपुर में भी कोरोना के नए प्रकरण बढ़ रहे हैं, बीते 24 घंटों में जबलपुर में 514 और ग्वालियर में 642 नए मरीज मिले हैं। मंगलवार को प्रदेशभर में कोरोना के 3069 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वर्तमान में कोरोना संक्रमण दर 9.81 फीसदी हो गई है। प्रदेश में मंगलवार को कोरोना संक्रमित 5 लोगों की मौत हो गई है। मृतक इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर, रीवा और बड़वानी जिले के थे। प्रदेशभर में कोरोना से अब तक 10552 मरीज दम तोड़ चुके हैं। प्रदेश में वर्तमान में ओमिक्रॉन का एक भी सक्रिय मरीज नहीं है। 12 संक्रमितों में ओमिक्रॉन के लक्षण पाए गए थे, जो कि अब पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं।

अन्य जिलों की स्थिति
मंगलवार को आगर मालवा और पन्ना जिले को छोड़कर अन्य जिलों में कोरोना के नए प्रकरण सामने आए हैं। अलीराजपुर में 59, अनूपपुर में 76, अशोकनगर में 34, बालाघाट में 38, बड़वानी में 109, बैतूल में 59, भिंड में 46, बुरहानपुर में 28, छतरपुर में 66, छिंदवाड़ा में 73, दमोह में 7, दतिया में 75, देवास में 34, धार में 107, डिंडौरी में 12, गुना में 26, हरदा में 58, होशंगाबाद में 97, झाबुआ में 57, कटनी में 58, खंडवा में 93, खरगौन में 122, मंडला में 7, मंदसौर में 13, मुरैना में 51, नरसिंहपुर में 28, नीमच में 62, निवाड़ी में 38, रायसेन में 28, राजगढ़ में 38, रतलाम में 118, रीवा में 125, सागर में 233, सतना में 39, सीहोर 185, सिवनी में 32, शहडोल में 82, शाजापुर में 26, श्योपुर में 28, शिवपुरी में 170, सीधी में 17, सिंगरौली में 16, टीकमगढ़ में 20, उज्जैन में 215, उमरिया में 70, विदिशा में 78 नए मरीज मिले हैं।