MP Class 5th-8th Result 2022: आज जारी होगा परिणाम, ऐसे देख सकेंगे रिजल्ट

इस खबर को शेयर करें

नई दिल्ली: मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में कक्षा 5वीं व 8वीं की परीक्षा के परिणाम आज दोपहर 3 बजे घोषित किए जाएंगे. रिजल्ट इस ऑफिशियल वेबसाइट rskmp.in पर जारी किया जाएगा. रिजल्ट की घोषणा मध्य प्रदेश स्कूल एजुकेशन की प्रींसिपल सेक्रेटरी रश्मि अरुण शमी की ओर से की जाएगी. कक्षा 5वीं व 8वीं के रिजल्ट का सीधा प्रसारण राज्य शिक्षा केंद्र के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट से किया जाएगा.

बता दें कि कक्षा 5वीं की परीक्षा में 8.26 लाख और कक्षा 8वीं की परीक्षा में 7.56 लाख छात्र शामिल हुए थे. कोविड महामारी के कारण पिछले दो सालों से परीक्षा के परिणाम जारी नहीं किए जा रहे थे. छात्रों की परीक्षा के वार्षिक मूल्यांकन के आधार पर अगली कक्षा में कक्षो‍न्नति, सप्लीमेंट्री परीक्षा या फेल होने पर उसी कक्षा में रोकने का भी प्रावधान है.

ऐसे देखें रिजल्ट
1. छात्र सबसे इस ऑफिशियल वेबसाइट www.rskmp.in पर जाएं.
2. इसके बाद होम पेज पर दिए कक्षा 5वीं व 8वीं के रिजल्ट लिंक पर क्लिक करें.
3. अब आप अपना रोल नंबर दर्ज करें.
4. आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.
5. आप भविष्य के लिए अपने रिजल्ट की एक कॉपी डाउनलोड करके अपने पास रख लें.