मध्यप्रदेश के इंदौर में होगी प्री मानसून, 26 मई के बाद की पहली बूंदाबादी

Pre-monsoon will occur in Indore, Madhya Pradesh, the first drizzle after May 26
Pre-monsoon will occur in Indore, Madhya Pradesh, the first drizzle after May 26
इस खबर को शेयर करें

इंदौर। MP Monsoon 2022 Latest Updatres इंदौर में लगातार दूसरे दिन पश्चिमी विक्षोभ के असर से मंगलवार को भी बादल छाए रहे। सोमवार रात को बादल छाए रहने के कारण रात के तापमान में हल्की बढ़ोतरी दिखाई दी। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर में अगले दो दिन अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री के आसपास रहेगा और गर्मी से राहत मिलेगी। मंगलवार सुबह न्यूनतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से एक डिग्री अधिक था। सुबह पश्चिमी हवाएं सुबह 10 से 15 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति चली। मंगलवार को शहर में 35 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की गति से हवाएं चली थी। सोमवार को शहर में अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 37.8 डिग्री दर्ज किया गया।

वहीं, मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर में 26 मई के बाद प्री मानसून की पहली बूंदाबादी देखने को मिलेगी। भाेपाल स्थित मौसम केंद्र के मौसम विज्ञानी के मुताबिक वर्तमान में हवा के कम दबाव का क्षेत्र राजस्थान के ऊपर बना हुआ है। उससे होते हुए एक ट्रफ लाइन गुजरात होते हुए अरब सागर तक जा रही है। इस वजह से अरब सागर से आ रही नमी के कारण इंदौर में बादल दिखाई दे रहे है और तेज हवाएं चल रही है। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक इंदौर में अगले दो दिन अधिकतम तापमान 38 से 39 डिग्री के आसपास रहेगा और गर्मी से राहत मिलेगी।