मुजफ्फरनगर में बडा हादसाः मकान की गिरी छत, दंपती दबे

Major accident in Muzaffarnagar: The roof of the house collapsed, the couple buried
Major accident in Muzaffarnagar: The roof of the house collapsed, the couple buried
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के गनपुर गांव में गुरुवार को एक मकान की छत गिर गई। घर में पूजा कर रहा बुजुर्ग दंपती छत के मलबे के नीचे दब गया। गांव वालों ने मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला। जिला पंचायत सदस्य मौके पर पहुंच गए। जिला प्रशासन को मामले की सूचना दी।

पूजा करते समय हुआ हादसा
सुबह सुरेश अपनी पत्नी के साथ घर के एक हिस्से में पूजा कर रहे थे। पूजा करते समय अचानक कमरे की छत भरभराकर गिर गई। सुरेश और उनकी पत्नी छत के मलबे के नीचे दब गए। छत गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग इकट्‌ठा हो गए। ग्रामीणों ने बचाव कार्य चलाया। मलबे के नीचे दबे सुरेश तथा उनकी पत्नी को बाहर निकाला और प्राथमिक उपचार कराया।

जिला पंचायत सदस्य विकास शर्मा ने बताया, “पूजा करते समय दंपती छत के मलबे के नीचे दब गया था। बारिश के दौरान कच्ची छत में पानी भरा था। धूप निकलते ही छत गिर गई। घर का सारा सामान खराब हो गया। विकास शर्मा के साथ दीपक शर्मा अंकित राजपाल आदि शामिल रहे।