छत्तीसगढ़ के सक्ती में बड़ा हदासा, 20 लोगों से भरी पिकअप वैन नहर में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

Major accident in Sakti, Chhattisgarh, a pickup van carrying 20 people fell into a canal, rescue operation underway
Major accident in Sakti, Chhattisgarh, a pickup van carrying 20 people fell into a canal, rescue operation underway
इस खबर को शेयर करें

सक्ती: सक्ती जिले में बड़ी घटना सामने आई है। तेज रफ्तार पिकअप वैन बड़ी नहर में जा गिरी है। पिकअप वाहन में 2 बच्चों सहित 20 लोग सवार थे। जिसमें से सभी को बाहर निकाला गया है। वहीं छह वर्ष के दो मासूम बच्चे नहर के तेज बहाव में लापता हो गए हैं। यह घटना नगरदा थाना क्षेत्र की है।

मिली जानकारी अनुसार, आज बुधवार की रात करीबन 9 बजे के आस-पास ग्राम बैलाचुआ के ग्रामीण एक पिकअप में 2 बच्चे सहित 20 लोग सवार होकर जस गीत गाने के लिए दूसरे गांव सलीहा भाठा दुर्गा पंडाल जा रहे थे। बताया जा रहा है कि पिकअप वाहन का ड्राइवर शराब के नशे में था। जिसने पिकअप वाहन को मोहगांव की बड़ी नहर में जा गिरा। हादसे की जाकारी ग्रामीणों को होने पर मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

किसी तहत से नहर से लोगों को बाहर निकाला गया। पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। नहर से जेसीबी के सहायता से पिकअप वाहन को बाहर निकाला जा रहा है। 18 लोगों को सुरक्षित नहर से बाहर निकले गए हैं। वहीं दो मासूम बच्चे इंद्र 6 वर्ष और अशोक जायसवाल 6 वर्ष लापता है। जिसकी तलाश पुलिस टीम कर रही है।

एसडीआरएफ की टीम नहर में बहे दोनों बच्चो को लगातार आठ घंटे से खोज रही है, लेकिन अब तक कुछ पता नहीं चल सका है। वहीं, विधायक एवं नेता प्रतिपक्ष चरण दास महंत ने कलेक्टर से बात कर नहर में बह रहे पानी को रोक कर तलाश करने को कहा है।