- प्रशांत किशोर ने बिहार की जनता से किए 5 बड़े वादे, प्राइवेट स्कूलों में मिलेगी मुफ़्त शिक्षा - September 20, 2024
- अभी अभी: हरियाणा में कांग्रेस प्रत्याशी प्रदीप चौधरी के काफिले पर चली गोली, एक घायल - September 20, 2024
- टच स्क्रीन मोबाइल मिलते ही देवर संग फरार हुई 4 बच्चों की मां, पुलिस से गुहार लगाने पहुंचा पति, जानें पूरी कहानी - September 20, 2024
Bihar News Today: बिहार में बड़े स्तर पर प्रशानिक फेरबदल हुए हैं. राज्य सरकार ने अलग-अलग विभागों में तैनात कई आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है. इसके साथ-साथ कइयों को अतिरिक्त प्रभार भी सौंपे गए हैं. राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक,भवन निर्माण विभाग के सचिव और पटना प्रमंडल के वर्तमान आयुक्त कुमार रवि मुख्यमंत्री सचिवालय में सचिव के पद पर नियुक्त किए गए हैं. इन्हें बिहार राज्य भवन निर्माण निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. कुमार रवि भारतीय प्रशासनिक सेवा 2005 बैच के IAS अधिकारी हैं.
वहीं, मगध प्रमंडल के आयुक्त मयंक वरवडे को कुमार रवि की जगह पटना प्रमंडल का नया आयुक्त बनाया गया है. 2011 बैच के IAS अधिकारी एमएस त्यागराजन को मगध प्रमंडल के आयुक्त का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. त्यागराजन वर्तमान में गया जिले के डिस्ट्रिक मजिस्ट्रेट (DM) के पद पर कार्यरत हैं. राज्य सरकार में ग्रामीण विकास विभाग के वर्तमान सचिव पंकज कुमार पाल को अगले आदेश तक बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का भी अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है.
अधिसूचना में पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की सचिव वंदना प्रेयसी को उद्योग विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है. इन्हें आधारभूत संरचना और विकास प्राधिकार (आइडा) के प्रबंध निदेशक का पद और बिहार राज्य महिला बाल विकास निगम के प्रबंध निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है. उद्योग विभाग के अपर मुख्य सचिव संदीप पौंडरिंक को भी केंद्रीय प्रतिनियुक्ति के लिए विरमित करते हुए उनके प्रतिनियुक्ति को मंजूरी दे दी गई है. पौंड्रिंक केंद्र सरकार के इस्पात मंत्रालय में सचिव बनाये गए हैं. 1993 बैच के IAS अधिकारी संदीप पौंड्रिक के पास राज्य सरकार के ऊर्जा विभाग के मुख्य अपर सचिव और बिहार स्टेट पॉवर (होल्डिंग) कंपनी लिमिटेड के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक का पदभार था.