
- कंपकंपाती ठंड के लिए हो जाएं तैयार! इन राज्यों में छाएगा घना कोहरा, अगले 48 घंटों में… - December 10, 2023
- अमिताभ बच्चन और बहू ऐश्वर्या राय बच्चन के बीच दूरियां! बिग बी ने उठाया ये सख्त कदम - December 10, 2023
- मुजफ्फरनगर में झांसी की रानी चौक पर चलती स्कूटी अचानक आग के गोले में बदली, मचा हडकंप - December 10, 2023
नोएडा: जिले में प्रशासनिक आवश्यकताओं के दृष्टिगत कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर स्तर पर गठित स्थापना बोर्ड की सोमवार को बैठक हुई। जिसमें 11 कोतवाली प्रभारी के कार्य क्षेत्र में फेरबदल किया गया है।
इनका किया गया तबादला
पुलिस लाइन में तैनात अरविंद कुमार को प्रभारी निरीक्षक बिसरख कोतवाली, अवधेश प्रताप सिंह को प्रभारी निरीक्षक सेक्टर-63 कोतवाली, अमरेश कुमार को प्रभारी निरीक्षक बादलपुर कोतवाली, सरिता सिंह को प्रभारी निरीक्षक इकोटेक-3 कोतवाली, मुनेंद्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक बीटा-2 कोतवाली, देवेन्द्र शंकर पांडेय को प्रभारी निरिक्षक कासना कोतवाली, राघवेन्द्र सिंह को प्रभारी निरीक्षक रबूपुरा कोतवाली, सुबोध कुमार को प्रभारी निरीक्षक सेक्टर-126 कोतवाली रामप्रकाश को प्रभारी निरीक्षक सेक्टर-49 कोतवाली और किरण राज सिंह को प्रभारी निरीक्षक महिला थाना बनाया गया है।
अन्य कोतवाली के भी बदले जा सकते है प्रभारी निरीक्षक
वहीं जेवर टोल प्लाजा के चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक सुनील कुमार को जारचा कोतवाली का प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। माना जा रहा है जल्द ही कुछ अन्य कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक बदले जा सकते है।