
- देवर संग बिस्तर पर आपत्तिजनक हालत में थी भाभी, दोनों को साथ देखकर बोला पति-जी लो अपनी जिंदगी - December 11, 2023
- यूपी में जाडे का कहरः अगले 48 घंटे में 4 से 5 डिग्री गिरेगा पारा, जानें मौसम विभाग की भविष्यवाणी - December 11, 2023
- ट्रेन में बाथरूम गई थी लड़की, शख्स ने दरवाजा लॉक कर किया रेप, चीख-चीखकर बताई आपबीती - December 11, 2023
इस्लामाबाद: नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) और उनके पति का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दोनों नए साल पर रिजॉल्यूशन (New Year’s Resolutions) लेने के लिए एक गेम खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाया गया है कि मलाला और उनके पति असर मलिक (Asser Malik) मेज के ऊपर कुछ दूरी पर रखे एक ग्लास में पेन को डालने की कोशिश करते हुए ये तय करते हैं कि उन्हें कौन सा रिजॉल्यूशन लेना चाहिए और कौन सा नहीं.
वायरल हो रहा ये वीडियो 1 मिनट 22 सेकंड का है. वीडियो में मलाला (Malala Yousafzai) अपने हसबैंड से पूछती हैं कि क्या मुझे आने वाले साल जिम जाना चाहिए? इसके बाद वह पेन को ग्लास में डालने के लिए फेंकती हैं, हालांकि उनका निशाना चूक जाता है. इसके बाद उनके पति असर पूछते हैं कि क्या हमें प्ले स्टेशन खरीदना चाहिए, और पेन को ग्लास की तरफ उछाल देते हैं, लेकिन उनका निशाना भी चूक जाता है.
“If you shave your beard, just leave the house”
Hahaha I love @Malala ♥️😂
— PratPanc (@PratPanc) December 18, 2021
दाढ़ी हटाने को लेकर कही ये बात
मलाला दोबारा पूछती हैं कि क्या असर को अपनी दाढ़ी हटा लेनी चाहिए? जिसका जवाब वह खुद देते हुए कहती हैं कि नहीं, तुम्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं है. यदि तुमने ऐसा किया तो तुम्हें घर छोड़न पड़ेगा. इसके बाद असर पूछते हैं कि क्या मलाला को ‘नो शॉपिंग जनवरी’ सेलिब्रेट करना चाहिए. जिसके बाद वह पेन फेकते हैं, लेकिन वह ग्लास से टकराकर नीचे गिर जाता है. इस पर मलाला कहती हैं कि यह काफी करीब था.
Video के अंत में मांगा डोनेशन
इसके बाद मलाला अगला सवाल पूछती हैं कि क्या मुझे इंस्टाग्राम पर हसन मिनाज को अनफॉलो कर देना चाहिए? बता दें कि हसन मिनाज अमेरिकी कॉमेडियन हैं. हालांकि, इस बार भी उनका पेन ग्लास से टकराकर नीचे गिर जाता है. मलाला कहती हैं कि मै सोचती हूं कि इसे हमें हां में गिनना चाहिए, क्योंकि इसने ग्लास को टच किया है. इसके बाद असर पूछते हैं कि क्या मुझे हसन मिनाज को फॉलो करना चाहिए, लेकिन उनका भी पेन ग्लास से काफी आगे जाकर गिरता है. वीडियो के अंत में मलाला को कहते सुना जा सकता है, ‘हसन मिनाज सहित जो भी इस वीडियो को देख रहे हैं, उन्हें लड़कियों की शिक्षा के लिए मलाला फंड में दान करना चाहिए’. इस बार वह खुद उठकर करीब से गिलास में पेन डाल देती हैं.