
Latest posts by Sandeep Chaudhary (see all)
- मुजफ्फरनगर के तालाब से निकला आया इतना बडा मगरमच्छ, देखने उमड़ा पूरा इलाका - August 14, 2022
- मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय लोक अदालत में सहमती से निपटे 2.4 लाख मुकदमे - August 14, 2022
- मुजफ्फरनगर में दुकान में घुसे चोर, सीमेंट-सरिये की दुकान से 7 लाख रुपए चोरी - August 14, 2022
मुजफ्फरनगर। शुक्रवार को दिन निकलते ही एक गांव में चोरी की कई घटनाओं से हड़कंप मच गया, दरअसल पुरकाजी थाना इलाके के फलौदा गांव में देर रात्रि चोरों ने रिटायर्ड आइटीबीपी के जवान सुरेंश चंद्र त्यागी व विनोद त्यागी और शुभम त्यागी सहित पांच घरों में चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए इलाके में सनसनी फैला दी, आपको बता दें मकानों को निशाना बनाते वक्त अज्ञात शातिर चोरों ने कई मकानों से 50 हजार की नगदी और लाखो के जेवरात चोरी किये, बहरहाल जैसे ही सुबह पुलिस को कई मकानों में चोरी होने की सूचना मिली तो घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मौके का निरीक्षण करते हुए पीड़ित परिवारों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी।