आखिरी घंटे में मार्केट ने मारा जोर, निवेशकों ने कमा लिए ₹60 हजार करोड़

इस खबर को शेयर करें

Stock Market Closing Bell: घरेलू मार्केट में आज दिन भर काफी उठा-पटक रही। हालांकि कारोबारी दिन के आखिरी घंटे में मार्केट में जोर मारा और दोनों इक्विटी बेंचमार्क इंडेक्स बीएसई सेंसेक्स (BSE Sensex) और निफ्टी 50 (Nifty 50) ग्रीन जोन में आकर बंद हुए। बाजार की तेजी के बीच आज निवेशकों ने 61 हजार करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं सेक्टरवाइज बात करें तो मिला-जुला रुझान रहा। निफ्टी बैंक (Nifty Bank) आज 0.31 फीसदी मजबूत हुआ है। आईटी और ऑटो शेयरों में मार्केट को नीचे लाने की कोशिश की लेकिन बैंकिंग और फाइनेंशियल शेयरों के दम पर इसने रिकवरी की। बीएसई सेंसेक्स आज 0.11 फीसदी के उछाल के साथ 64904.68 और निफ्टी 50 भी 0.15 फीसदी मजबूत होकर 19425.35 पर बंद हुआ है।

निवेशकों ने कमाए 60 हजार करोड़ रुपये

बाजार की उठा-पटक के बीच आज निवेशकों की पूंजी बढ़ी है। एक कारोबारी दिन पहले यानी 9 नवंबर 2023 को बीएसई पर लिस्टेड सभी शेयरों का कुल मार्केट कैप 319.71 लाख करोड़ रुपये था। आज यानी 10 नवंबर 2023 को यह बढ़कर 320.31 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इसका मतलब हुआ कि निवेशकों की पूंजी में आज करीब 60 हजार करोड़ रुपये का इजाफा हुआ है।

Sensex के किन शेयरों में रही सबसे अच्छी तेजी

सेंसेक्स पर 30 शेयर लिस्टेड हैं जिसमें से 19 आज ग्रीन जोन में बंद हुए हैं। सबसे अच्छी तेजी एनटीपीसी, टेक एम और अल्ट्राटेक सीमेंट में रही। वहीं दूसरी तरफ आज एमएंडएम, एचसीएल और टाइन में सबसे अधिक गिरावट रही। नीचे इन सभी शेयरों के लेटेस्ट भाव और आज उतार-चढ़ाव की डिटेल्स देख सकते हैं-

13 शेयरों ने आज छुआ अपर सर्किट

बीएसई पर मौजूद डिटेल्स के मुताबिक इसके 3820 शेयरों की आज ट्रेडिंग हुई जिसमें से 1918 में तेजी रही, 1767 में गिरावट और 135 में कोई बदलाव ही नहीं हुआ। वहीं 227 शेयरों ने 52 हफ्ते का हाई छू लिया और 33 शेयर 52 हफ्ते के निचले स्तर पर आ गए। इसके अलावा 13 शेयर अपर सर्किट पर चले गए तो 9 शेयर लोअर सर्किट पर आ गए।