मध्यप्रदेश में जबलपुर के निजी अस्पताल में भीषण आग, अबतक 8 लोगों की मौत

Massive fire in a private hospital in Jabalpur in Madhya Pradesh, 8 people have died so far
Massive fire in a private hospital in Jabalpur in Madhya Pradesh, 8 people have died so far
इस खबर को शेयर करें

Fire in Jabalpur Hospital: मध्यप्रदेश के जबलपुर में एक निजी अस्पताल में आग लग गई है. इस आग में झुलसने से 8 लोगों की मौत की खबर है. दमकल की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं और आग बुझाने की पूरी कोशिश की जा रही है. बता दें कि यह आग न्यू लाइफ अस्पताल में लगी है.

OTT से भी ज्यादा बोल्ड है Urfi Javed का ये नया लुक, अकेले में देखे

अस्पताल के गेट पर लगी आग
रिपोर्ट्स की मानें तो इस हादसे में 13 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. आग पर काबू पाने की हर संभव कोशिश जारी है. दमकल की कई टीमें भी मौके पर मौजूद हैं. यह आग अस्पताल के एंट्रेस के पास लगी है. बताया जा रहा है कि इस वजह से कई लोग हॉस्पिटल से बाहर नहीं निकल सके हैं. अधिकतर मौतें दूसरी मंजिल पर हुई हैं. फिलहाल शॉर्ट सर्किट को इस आग की वजह बताया जा रहा है.

Lawrence Bishnoi खतरे के चलते Salman Khan को मिली बंदूक-बुलेटप्रूफ कार

सीएम शिवराज ने जताया दुख
इस मामले में राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा, ‘जबलपुर के एक अस्पताल में भीषण अग्नि दुर्घटना का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. स्थानीय प्रशासन और कलेक्टर से निरंतर संपर्क में हूं. मुख्य सचिव को संपूर्ण मामले पर नजर बनाये रखने के लिए निर्देश दिया है. राहत एवं बचाव के लिए हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं.’

Varun Dhawan की भतीजी है हद से ज्यादा सेक्सी, फोटो देख खा जायेगे चक्कर

सीएम शिवराज ने आगे लिखा, ‘जबलपुर के न्यू लाइफ अस्पताल में आग से हुई दुर्घटना में अमूल्य जिंदगियों के असमय निधन के समाचार से हृदय दु:ख से भरा हुआ है. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन दु:ख सहन करने की शक्ति देने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. ।। ॐ शांति ।।’

Sanjay Dutt Car Collection देख उड़ जाएंगे होश, कीमत कर देंगी बेहोश

मृतकों को 5 लाख का मुआवजा
इसके अलावा सीएम शिवराज ने मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की बात कही है. उन्होंने कहा, ‘दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार स्वयं को अकेला न समझें, मैं और संपूर्ण मध्यप्रदेश परिवार के साथ है. राज्य सरकार की ओर से मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता प्रदान की जाएगी. घायलों के संपूर्ण इलाज का व्यय भी सरकार वहन करेगी.’