नई दिल्ली। Bill Gates Meets PM Modi: माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर बिल गेट्स भारत दौरे पर हैं. उन्होंने गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की.
बिल गेट्स ने बताया कि उन्होंने पीएम मोदी के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), महिलाओं के विकास, कृषि में इनोवेशन, हेल्थ और जलवायु जैसे कई अहम मुद्दों पर चर्चा की.
इस मुलाकात के बाद गेट्स ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलना हमेशा प्रेरणादायक होता है. उनके साथ चर्चा करने के लिए बहुत कुछ था.’
वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस बैठक को ‘वंडरफुल’ बताया. उन्होंने एक्स पर लिखा, ‘हमेशा उन क्षेत्रों पर चर्चा करने में खुशी होती है, जो हमारी पृथ्वी को बेहतर बनाएंगे और दुनियाभर में लाखों लोगों को सशक्त करेंगे.’
इससे पहले बिल गेट्स ने विदेश मंत्री एस. जयशंकर से भी मुलाकात की थी. गेट्स ने स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया से भी मुलाकात की थी. मंडाविया ने बताया कि गेट्स ने भारत के स्वदेशी मोबाइल अस्पताल ‘BHISHM क्यूब इनिशिएटिव’ को भी देखा और उसकी सराहना की.
बता दें कि बिल गेट्स मंगलवार रात को ओडिशा पहुंचे थे. उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से भी मुलाकात की थी. उन्होंने ओडिशा सरकार के अधिकारियों के साथ भुवनेश्वर में एक झुग्गी बस्ती का दौरा भी किया और वहां के लोगों का हालचाल जाना. इसके साथ ही उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) के सदस्यों से भी बातचीत की थी.
बताया जा रहा है कि बिल गेट्स गुजरात के जामनगर में अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले के कार्यक्रमों में भी शामिल हो सकते हैं. अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी 1 से 3 मार्च तक जामनगर में होगी.