- पिता की हवस का शिकार हुई 22 साल की बेटी, आपबीती सुनकर पुलिस भी हैरान - October 10, 2024
- एक पंखा, दो बल्ब और टीवी… बिजली बिल भेज दिया 1.9 लाख रुपये का, परेशानयुवक ने कर ली आत्महत्या - October 10, 2024
- Ratan Tata: रतन टाटा दे गए जिंदगी की अहम सीख, इन कोट्स को जीवन में उतार लिया तो कभी नहीं टूटेगी हिम्मत - October 10, 2024
Best Food For Men To Eat In Morning: कहते हैं दिन की शुरुआत अच्छी चीजों से करनी चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि सुबह की हेल्दी शुरुआत पूरे दिन को अच्छा बना सकती हैं जो आपकी सेहत के लिए लाभदायक होता है. इसलिए सुबह उठतका आपको कुछ हेल्दी चीजों का ही सेवन करना चाहिए. वहीं पुरुषों को अपनी सेहत का खास ख्याल रखना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि पुरुष पूरे दिन घर से बाहर रहते हैं. ऐसे में उनको कुछ हेल्दी खाना चाहिए. जिससे उनको पोषण मिलने के साथ मजबूती भी मिल सके.ऐसे में हम यहां आपको बताएंगे कि पुरुषों को सुबह किन चीजों का सेवन करना चाहिए?
पुरुष रोजाना खाएं ये चीजे-
दलिया (porridge)-
दलिया बॉडी के लिए बहुत लाभदायक होता है.ऐसा इसलिए क्योंकि दलिए में भरपूर मात्रा में आयरन,कैल्शियम, फोलेट और जिंक पाए जाते हैं. इसका रोजना सुबह सेवन करनेसे वजन कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है और पाचन तंत्र भी हेल्दी रहता है. इतना ही नहीं दलिया खाने से शरीर की कमजोरी भी दूर होती है.
ड्राई नट्स (Dry nuts)-
सूखे मेवे बॉडी के लिए बहुत हेल्दी होते हैं.वहीं सुबह पुरुषों को ड्राई नट्स खाने से शरीर को एनर्जी मिलती है. वहीं ड्राई फ्रूट्स को आप रात में भिगोकर भी खा सकते हैं. इसका सेवन करने से हार्ट भी हेल्दी रहता है.
शहद (Honey)-
शहद बॉडी के लिए बहुत हेल्दी होता है. इसलिए पुरुषों शहद को अपनी डाइट में जरूर शामिल करना चाहिए. इसके लिए शहद को आप गर्म पानी में मिलाकर पी सकते हैं.
पपीता (Papaya) –
बॉडी को लंबे समय तक हेल्दी रखने के लिए पपीते का सेवन करना चाहिए. इसको खाने से पाचन तंत्र मजबूत होता है और हार्ट हेल्दी रहता है, वहीं पपीता खाने से इम्यूनिटी मजबूत रहती है.इसलिए पुरुषों को पपीता के सेवन जरूर करना चाहिए.