मुजफ्फरनगर में राज्यमंत्री नरेन्द्र कुमार कश्यप ने विकलांगों को वाहन किए वितरित

Minister of State Narendra Kumar Kashyap distributed vehicles to the disabled in Muzaffarnagar
Minister of State Narendra Kumar Kashyap distributed vehicles to the disabled in Muzaffarnagar
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। राज्य मंत्री नरेन्द्र कुमार कश्यप द्वारा सरस्वती प्रतिमा पर माल्यर्पण एवं द्वीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।

आशादीप प्रशिक्षण संस्थान जानसठ रोड पर आयोजित दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा संचालित निःशुल्क मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल्स का वितरण समारोह किया गया। जिसके मुख्य अतिथि के रुप में नरेन्द्र कुमार कश्यप राज्य मंत्री (स्वतन्त्र प्रभार) दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं पिछडा वर्ग कल्याण उप्र सरकार ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यर्पण एवं द्वीप प्रजवलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। जिसमें राज्य मंत्री ने कहा सरकार की जो योजनाएं है पात्र लाभार्थियो तक पहुचाना अनिवार्य है। उन्हाने कहा दिव्यांगजन के लिए सरकार अनेक प्रकार की योजनाएं चला रही है। जिससे दिव्यांगजन भी आत्मनिर्भर बन सके तथा एक खुशहाल जीवन यापन कर सके। और उन्होने कहा दिव्यांगजनो को स्कूल में पढने तथा बाजार जाने में कठिनाईयां होती थी तथा दूसरो का सहारा लेना पडता था अब वह किसी के सहारे पर निर्भर नही होगे और उन्होने कहा प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री ने गरीब व्यक्तियो के लिये पेंशन एवं आवास, रोजगार, निःशुल्क शिक्षा ,निःशुल्क राशन वितरण की अनेक योेजना संचालित की हुई है जिसका लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुचाया जा रहा है। उन्होने कहा कि हमारी सरकार सबका साथ सबका विकास पर कार्य कर रही है। मा0 राज्य मंत्री ने दिव्यांगजन को 50 मोटराईज्ड ट्राईसाइकिल्स का वितरण कर दिव्यांगजनो को माला पहनाकर सम्मानित किया।

इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द झा, जिला दिव्यांगजन पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी शिवेन्द्र कुमार, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अशोक कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी विनीत मलिक, खण्ड विकास अधिकारी सदर आदि उपस्थित रहे।