मुजफ्फरनगर में तीन ऑक्सीजन प्लांट ओं का मंत्री संजीव बालियान और कपिल देव ने किया शुभारंभ

इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। कोरोना की संभावित तीसरी लहर से लोगों को बचाने के लिए युद्ध स्तर पर काम जारी है। आज पीएम केयर फंड से जिला महिला अस्पताल , जिला पुरुष अस्पताल व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बुढ़ाना में ऑक्सजीन प्लांटों का शुभारंभ किया गया। जिला महिला चिकित्सालय व जिला पुरुष चिकित्सालय में ऑक्सीजन प्लांट का शुभांरभ केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान व राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार उत्तर प्रदेश सरकार कपिल देव अग्रवाल द्वारा किया गया।

शुभारंभ अवसर पर संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा पीएम केयर्स फंड से जनपद को दो ऑक्सीजन प्लांट दिए गए हैं, जिसके लिए हम उनका आभार व्यक्त करते हैं उन्होंने कहा कि ईश्वर ना करें कोरोना की तीसरी लहर का सामना हमें करना पड़े लेकिन सरकार द्वारा करोना की संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए पूरी तैयारी की गई है। उन्होंने लोगों से निवेदन करते हुए कहा कि वह कोरोना की संभावित तीसरी लहर को रोकने के लिए 2 गज की दूरी व मास्क का प्रयोग अवश्य करें ।

ऑक्सीजन प्लांट शुभारंभ अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि जिले में ऑक्सीजन प्लांट शुरू होने से जिले की जनता को लाभ मिलेगा,मरीजों को जरूरत पर पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन उपलब्ध हो सकेगी। उन्होंने कहा कि दूसरी लहर के दौरान चिकित्सक एवं नर्स ने अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। जिले में मरीजों को अच्छी स्वास्थ्य सेवा मिलने से वे स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौटे। चिकित्सकों ने कोरोना काल में अपना कर्तव्य पूरी तरह से निभाया है। उन्होंने कहा कि मैं चिकित्सकों अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को नमन करता हूं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ महावीर सिंह फौजदार ने बताया कि जनपद में चार ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं जिनमें से तीन प्लांटों का आज मंत्री गणों द्वारा लोकार्पण कर दिया गया है। एक ऑक्सीजन प्लांट का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खतौली में शीघ्र ही लोकार्पण कराया जाएगा।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष विजय शुक्ला, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ पंकज अग्रवाल, मुख्य चिकित्सा अधीक्षिका, डॉ. आभा आत्रेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ दिव्या वर्मा, वरिष्ठ परामर्शदाता डॉ बी के जैन, वरिष्ठ फिजीशियन डॉ योगेंद्र तिरखा, डा गरिमा जैन, डॉ आरती नंदनवार, श्रीमती सुमित्रा देवी सहित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी डॉ. गीताजंलि वर्मा द्वारा किया गया।