बिहार में फिर मॉब लिंचिंग; युवक को कुचल ट्रक लेकर भाग रहा था ड्राइवर, भीड़ ने मजदूर को मार डाला

Mob lynching again in Bihar; The driver was running away with the truck that crushed the young man, the mob killed the laborer
Mob lynching again in Bihar; The driver was running away with the truck that crushed the young man, the mob killed the laborer
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मजदूर की पीट पीटकर हत्या कर दी गयी। मुजफ्फरपुर के सकरा में भाग कई लोगों को ठोकर मार भाग रहे ट्रक से मजदूर को उतार कर लोगों ने इतना पीटा कि इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना तीन दिनों पहले की है जब भीड़ की पिटाई से घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था। मौत के बाद आक्रोशित लोगों ने सोमवार को सकरा में पिपरी के पास एनएच-28 को जाम कर दिया। पिपरी में दो घंटे तक सड़क पर शव रखकर और बांस बल्ला से रोड घेरकर लोगों ने जमकर नारेबाजी की। मृतक के परिवार को मुआवजा और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की मांग की गई।

जानकारी के मुताबिक सकरा थाना के भेरगरहां में तीन दिनों पहले फूलगोभी लादने जा रहे ट्रक के ठोकर से एक युवक की मौत हो गई थी। दुर्घटना के बाद ट्रक चला रहे पिपरी गांव का निवासी चालक होरिल गाड़ी तेजी से भगाने लगा। इस क्रम में रास्ते में ट्रक से कई लोगों को झटका लगा जिससे तीन लोग घायल हो गए। ग्रामीणों ने पीछा कर ट्रक को समस्तीपुर के पूसा थाना अंतर्गत दिघरा पेट्रोल पंप के पास घेर लिया।

घिर जाने के बाद चालक ट्रक से कूदकर फरार हो गया लेकिन, इसी ट्रक पर बैठे सकरा थाना के केसोपुर गांव निवासी मजदूर राहुल कुमार को भीड़ ने दबोच लिया। उसे ट्रक का खलासी समझकर भीड़ ने जमकर पीट दिया। भीड़ की पिटाई से घायल राहुल को गंभीर स्थिति में समस्तीपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।

अस्पताल से शव गांव में पहुंचने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए। परिजन और ग्रामीण शव को पिपरी में ट्रक चालक होरिल के सामने एनएच पर लाकर रख दिया। आक्रोशितों ने सड़क जाम कर मॉब लिंचिंग के तहत कार्रवाई और गिरफ्तारी की मांग करने लगे। साथ ही सीरियल दुर्घटना को अंजाम देने वाले ट्रक चालक होरिल की गिरफ्तारी की मांग करने लगे। मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग की गई।

मौके पर पहुंचे सकरा थानेदार राजूपाल ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से आक्रोशितों को समझाकर शांत कराया और जाम खाली कराया। करीब दो घंटे तक जाम रहने के बाद 11 बजे जाम खाली करा लिया गया। इस क्रम में वाहनों की लंबी कतार एनएच-28 पर खड़ी रही। थानाध्यक्ष ने कहा है कि मामले में उचित कानूनी कार्रवाई की जा रही है।