- बिहार में दर्दनाक हादसा, दम घुटने से तीन युवकों की मौत, कुएं में सफाई के लिए उतरे थे तीनों युवक… - September 13, 2024
- बिहार के वाहन चालक ध्यान दें, 1 अक्टूबर से इस एप को कर लें इंस्टॉल; मिलेगी 5 बड़ी जानकारी - September 13, 2024
- बिहार में होगी नौकरियों की बरसात, नीतीश सरकार द्वारा 7,559 पदों को मंजूरी - September 13, 2024
Monkey Pox Prevention Guidelines: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंकीपॉक्स के प्रबंधन पर राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं. एकीकृत रोग निगरानी कार्यक्रम नेटवर्क के माध्यम से नैदानिक नमूने एनआईवी पुणे शीर्ष प्रयोगशाला को भेजे जाएंगे. बता दें कि आज की तारीख में भारत में मंकी पॉक्स का कोई मामला सामने नहीं आया है.
क्या है गाइडलाइन?
स्वास्थ्य मंत्रालय के दिशानिर्देशों के अनुसार, संक्रामक अवधि के दौरान किसी रोगी या उनकी दूषित सामग्री के साथ अंतिम संपर्क से 21 दिनों की अवधि के लिए लक्षणों की शुरुआत के लिए संपर्कों की कम से कम दैनिक निगरानी की जानी चाहिए.
महामारी का रूप नहीं लेगा यह वायरस
इस मामले में WHO का कहना है कि मंकीपॉक्स महामारी का रूप नहीं लेगा. हालांकि इस वायरस के बारे में अभी कई बातें ऐसी हैं जो स्पष्ट नहीं हैं. बता दें कि मंकीपॉक्स का प्रकोप मई के शुरूआती दिनों में शुरू हुआ था.
दुनियाभर में पैर पसार रहा मंकीपॉक्स
गौरतलब है कि ये बीमारी दुनिया के 20 देशों में अपने पैर पसार चुकी है. इसमें 300 सस्पेक्टेड और कंर्फम केस हैं.