सुबह सुबह: यूपी में बेकाबू ट्रेलर का कहर, रौंद डाले कई लोग, बिछी लाशें-देंखे खौफनाक तस्वीरें

Morning Morning: Uncontrollable trailer wreaks havoc in UP, many people trampled, dead bodies seen - see creepy pictures
Morning Morning: Uncontrollable trailer wreaks havoc in UP, many people trampled, dead bodies seen - see creepy pictures
इस खबर को शेयर करें

देवरिया। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में शुक्रवार की सुबह भीषण सड़क हादसा हो गया। मदनपुर थाना क्षेत्र के रुद्रपुर-बरहज मार्ग पर बरांव चौराहे के पास एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने तीन व्यक्तियों को रौंद दिया। जिससे सभी की मौत हो गई। वहीं, दुर्घटना में ट्रेलर चालक भी घायल हो गया है। जिसका उपचार मेडिकल कॉलेज में चल रहा है। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गया। सूचना पर पुलिस टीम के साथ एसपी संकल्प शर्मा मौके पर पहुंचे। हादसे से नाराज लोगों के क्रोध को देखते हुए एसडीएम व सीओ के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस तैनात है।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देवरिया जिले के मदनपुर क्षेत्र के बरांव चौराहे पर ट्रेलर दुर्घटना में मारे गए तीन लोगों के स्वजन को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो- दो लाख रुपए देने की घोषणा की है। जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुर्घटना को लेकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को मुख्यमंत्री राहत कोष से दो- दो लाख रुपए देने की घोषणा की है।

ऐसे हुआ हादसा
शुक्रवार की सुबह पत्थर लेकर ट्रेलर बरहज की तरफ से रुद्रपुर की तरफ जा रहा था। बरांव चौराहे के समीप साइकिल से जा रहे बहसुआं के रहने वाले 51 वर्षीय पारस पांडेय को टक्कर मार दिया। इसके बाद तेज रफ्तार ट्रेलर अनियंत्रित होकर शराब भट्ठी के पास आग ताप रहे समोगर के रहने वाले 45 वर्षीय सुनील और बहसुआ के रहने वाले बुजुर्ग गौरी को रौंद दिया। अलाव ताप रहे कई लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। इसके बाद ट्रेलर एक मकान से जा टकराया।

क्षतिग्रस्त ट्रेलर को हटाने में छूटे पसीने
ट्रेलर की टक्कर से तेज आवाज सुन आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए। घायल सुनील और गौरी की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि पारस पांडेय ने मेडिकल कॉलेज में दम तोड़ दिया। घटना में घायल ट्रेलर चालक का मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही बरहज के एसडीएम गजेंद्र सिंह, सीओ पंचम लाल, प्रभारी निरीक्षक मुकेश मिश्र के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिसकर्मी ट्रेलर को हटाने का प्रयास करने लगे लेकिन असफल रहे। इसके बाद जेसीबी बुलाकर ट्रेलर को हटाने का प्रयास किया जा रहा है। घटनास्थल पर बड़ी संख्या लोगों की भीड़ जुटी हुई है।

क्या कहते हैं अधिकारी
एसडीएम गजेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रेलर को हटाने के लिए क्रेन मंगाया जा रहा है। वहीं, पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि अनियंत्रित ट्रेलर की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हुई है। क्रेन के जरिए मलवा हटाया जा रहा है।