नशीली कफ सिरप की तस्करी के आरोप में एमपी की मंत्री का जीजा गिरफ्तार

MP minister's brother-in-law arrested for smuggling narcotic cough syrup
MP minister's brother-in-law arrested for smuggling narcotic cough syrup
इस खबर को शेयर करें

सतना: नशीली दवाओं की तस्करी के मामले में सतना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के जीजा को पुलिस ने तस्करी के मामले में गिरफ्तार किया है। उनका नाम शैलेंद्र सिंह राजावत है। पुलिस ने उनसे पूछताछ कर रही है। इस मामले में और लोग भी शामिल हो सकते हैं, जिन तक पुलस जल्द ही पहुंच सकती है। पिछले दिनों सतना पुलिस ने नशीली दवाओं की बड़ी खेप बरामद की थी।

करोड़ों की दवाओं की तस्करी का आरोप

नशीली दवाओं की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार शैलेंद्र सिंह एमपी की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी की बहनोई हैं। उनके साथ उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल है। उन पर करोड़ों रुपए की नशीली दवाओं की तस्करी का आरोप है। सतना पुलिस ने इस मामले में व्यापक छापेमारी की थी। इस दौरान बड़ी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद हुई थी।

12 जुलाई को हुई थी पहली कार्रवाई

जांच के दौरान ही इस मामले में मंत्री प्रतिमा बागरी के जीजा का नाम सामने आया। नाम सामने आने के बाद पुलिस ने पहले हिरासत में लिया। इसके बाद गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उनकी कई तस्वीरें प्रतिमा बागरी के साथ वायरल हैं। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।

सोशल मीडिया पर वायरल है तस्वीर

मामले में कार्रवाई के बाद आरोपी शैलेंद्र सिंह राजावत की कई तस्वीरें राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के साथ वायरल हैं। इसे लेकर उनके विरोधी निशाना भी साध रहे हैं। प्रतिमा बागरी पहली बार राज्य सरकार में मंत्री बनी हैं। जीजा की वजह से वह विरोधी के निशाने पर हैं। हालांकि उनका कोई बयान इसे लेकर नहीं आया है।