- …तो ब्रेस्ट काटकर घर में रख दूं? AAP लीडर के पोस्ट ने मचा दी सनसनी - September 19, 2024
- सेना के मेजर ने 24 लडकियों को बनाया लव जिहाद का शिकार! ऐसे फंसती चली गई - September 19, 2024
- हे भगवान…! तिरुपति मंदिर प्रसाद में बीफ फैट और फिश ऑयल का इस्तेमाल - September 19, 2024
Madhya Pradesh: मध्य प्रदेश में एक चरवाहे ने लोगों की परेशानी दूर करने के लिए अपनी 5 हजार स्क्वायर फीट जमीन दान कर दी। बता दें कि मध्य प्रदेश के शहपुरा विधानसभा के बरगांव में एक चरवाहे ठेंकु बनवासी ने लोगों की पानी की समस्या को दूर करने के लिए पानी की टंकी बनाने के लिए अपनी 5 हजार स्क्वेयर फीट जमीन सरकार को दान में दे दी।
दरअसल जमीन की उपलब्धता न होने पर पानी की टंकी का निर्माण करीब चार महीने से नहीं हो पा रहा था। सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के तहत इस टंकी के निर्माण को मंजूरी दी थी। वहीं जमीन देने को लेकर ठेंकु बनवासी को ग्राम पंचायत और स्थानीय विधायक ने सम्मानित करने का आश्वासन भी दिया है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर चरवाहे द्वारा जमीन दान देने को लेकर तारीफ हो रही है।
जमीन दान करने को लेकर ठेंकु बनवासी ने कहा कि उनके जमीन दान करने से गांव के लोगों की परेशानी दूर होगी। इससे उन्हें पानी भी आसानी से मिल सकेगा। गांव वालों की दिक्कत दूर हो, इससे अधिक खुशी की बात और क्या होगी। ठेंकु के इस जज्बे के लिए ग्रामीणों के अलावा ग्राम पंचायत के जिम्मेदार एवं स्थानीय विधायक भी तारीफ कर रहे हैं।
पादरी की मीटिंग पर क्यों छिड़ा विवाद
ग्रामीणों का कहना है कि पानी की समस्या काफी गंभीर थी। गर्मी के दिनों में भीषण जलसंकट जैसे हालात बन जाते हैं। इस हालत में गांव के लोग नदी व झिरिया का दूषित पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं। लेकिन पानी की टंकी बनने के बाद नल जल योजना के तहत हर घर को पानी मिलने लगेगा।
पानी की टंकी बन जाने के बाद तीन गांवों बरगांव, करौंदी व अमठेरा में लोगों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी। इसके लिए जल जीवन मिशन योजना के तहत 4 करोड़ 50 लाख रुपये की लागत से पानी की टंकी, पाइप लाइन और फिल्टर प्लांट के काम को चार महीने पहले मंजूरी मिली थी। लेकिन जमीन न मिलने की वजह से काम रुका हुआ था। हालांकि अब जमीन दान मिलने से यह काम संभव हो सकेगा।