IPL Final में बैन हो सकते हैं MS DHONI! अंपायर से बहस के कारण…

MS Dhoni can be banned in IPL Final! Due to an argument with the umpire...
MS Dhoni can be banned in IPL Final! Due to an argument with the umpire...
इस खबर को शेयर करें

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 28 मई को होने वाले आईपीएल फाइनल से बैन किए जा सकते हैं। माही पर क्वालीफायर-1 में अंपायर्स से जबरदस्ती बहस करने और समय बर्बाद करने के आरोप हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ हुए उस मैच में धोनी ने जानबूझकर चार मिनट का समय बातचीत में निकाल दिया था ताकि वह मथीथ पथिराना से गेंदबाजी करवा सके। इससे पहले इस सीजन एक बार उन्हें स्लो ओवर रेट का दोषी भी पाया जा चुका है।

अहमदाबाद में होने वाले आईपीएल 2023 के फाइनल मैच से चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी पर बैन लग सकता है। उनके ऊपर गुजरात टाइटंस के खिलाफ आईपीएल 2023 के क्वालीफायर 1 मैच के दौरान जानबूझकर अंपायरों के साथ समय बर्बाद करने के लिए बैन लगाया जा सकता है। धीमी गति के कारण आचार संहिता के उल्लंघन के लिए एक बार जुर्माना झेल चुके धोनी अब 28 मई को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने वाले आईपीएल के फाइनल से चूक सकते हैं। लेकिन यह तभी हो सकता है जब मैदानी अंपायर शिकायत करेंगे।

अंपायरों से उलझे धोनी

यह घटना पारी के 16वें ओवर के दौरान हुई जब मथीशा पथिराना को अपना दूसरा ओवर डालने की अनुमति नहीं दी गई। श्रीलंकाई तेज गेंदबाज ने नौ मिनट का ब्रेक लिया था और वह मैदान से बाहर थे। जब वह गेंदबाजी करने के लिए लौटा, तो अंपायर ने उन्हें गेंदबाजी करने से रोका और धोनी के साथ एक बात की कि पथिराना ने ब्रेक के बाद मैदान पर निर्धारित समय पूरा नहीं किया। धोनी ने फिर 5 मिनट तक अंपायरों से बात करते हुए पथिराना का समय पूरा कर दिया। लेकिन सुनील गावस्कर और साइमन डोल को उनकी ये हरकत पसंद नहीं आई।

दोषी पाए गए तो लग सकता है बैन

साइमन डोल ने कहा, ”अंपायरों के साथ उनकी 5 मिनट की बहस अनावश्यक थी। उसने जो कुछ किया उसका मकसद किसी अन्य गेंदबाज को गेंदबाजी करने के बजाय खेल को रोकना था। मैच के अंत में उन्हें पछतावा हो सकता है।” हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि अंपायर अनावश्यक देरी करने के लिए धोनी के खिलाफ कार्रवाई करेंगे या नहीं। अगर अधिकारी उन्हें दोषी पाते हैं, तो सीएसके के कप्तान पर जुर्माना या बैन लगाया जा सकता है।

बता दें कि धोनी एंड कंपनी ने आईपीएल 2023 सीजन के फाइनल में पहुंचने के लिए गुजरात टाइटंस को 15 रन से हराया। सीएसके का यह 10वां फाइनल मैच होगा। धोनी ने इससे पहले खेले सभी नौ फाइनल मैचों में चार जीते और पांच हारे हैं।