MTNL के लौटेंगे पुराने दिन, सरकार ने बनाया नया प्लान, हर किसी को मिलेगी सस्ती सर्विस!

MTNL's old days will return, government has made a new plan, everyone will get cheap service!
MTNL's old days will return, government has made a new plan, everyone will get cheap service!
इस खबर को शेयर करें

BSNL पर तो सरकार पहले ही बहुत ज्यादा फोकस कर रही है। इसके साथ ही सरकार के लिए MTNL भी केंद्र बिंदु बना हुआ है। अब एक नई रिपोर्ट निकलकर सामने आई है। इसमें दावा किया गया है कि सरकार की तरफ से रिलीफ पैकेट मिल सकता है। इससे पहले भी पिछले पांच सालों में BSNL के लिए सरकार की तरफ से रिलीफ पैकेज जारी किए जा चुके हैं। इन्हीं रिलीफ पैकेट का कमाल है कि भारत की कंपीटीटिव टेलीकॉम मार्केट में भी BSNL सर्वाइव कर गया था। पब्लिक सेक्टर के लिए सरकार की तरफ से अलग से राहत राशि दी जा रही है।

MTNL बना रहा नया प्लान-
एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सरकार की तरफ से MTNL के जो बॉन्ड ड्यू हैं, उन्हें क्लियर किया जाएगा। ये नया नहीं है। MTNL 92 करोड़ का बॉन्ड ड्यू सरकार की तरफ से क्लियर किया जाएगा। स्टील और टेलीकॉम मंत्रालय की तरफ से वित्त मंत्रालय से बात की जा रही है। वित्त मंत्रालय की तरफ से बेल आउट पैकेज रिलीज किया जाएगा। MTNL की बात करें तो इसका 7,925 करोड़ का ड्यू अभी सरकार के लिए प्राथमिकता बना हुआ है। MTNL की तरफ से लैंडर्स से भी बात की गई है, लेकिन वहां से कोई पॉजिटिव रेस्पॉन्स नहीं मिला है।

MTNL कर रहा वापसी की तैयारी-
बैंक भी MTNL में स्टेक लेने के मूड में नहीं लग रहे हैं। ऐसे में MTNL के लिए थोड़ी समस्या बनी हुई है। लेकिन दूसरी तरफ BSNL के साथ एग्रीमेंट होने के बाद कंपनी से कुछ पॉजिटिव न्यूज़ निकलकर सामने आ सकती है। लेकिन इस बीच सामने आया है कि न्यूज़ आते ही MTNL के शेयर की कीमत में भी उछाल देखने को मिला है। हालांकि अभी भी सभी लोगों की नजर MTNL पर है कि इस पर क्या फैसला लिया जा सकता है।