बिहार में दिन-दहाड़े सड़क पर हत्या, आँखों में मिर्ची झोंकी, 35 बार ताबड़तोड़ चाकू से वार

Murder on the road in broad daylight in Bihar, chilli thrown in eyes, stabbed 35 times with a knife
Murder on the road in broad daylight in Bihar, chilli thrown in eyes, stabbed 35 times with a knife
इस खबर को शेयर करें

नवादा: बिहार की नीतीश सरकार के राज में कानून-व्यवस्था एकदम से चरमरा गई है। अपराधियों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि वह दिनदहाड़े बीच सड़क पर लोगों की हत्या कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला बिहार के नवादा से सामने आया है जहाँ एक युवक की चाकुओं से गोद कर हत्या कर दी गई।

जानकारी के अनुसार, नवादा शहर के केएलएस कॉलेज के पास में 21 वर्षीय राहुल कुमार को चाकुओं से 35 बार गोद कर बीच सड़क में मार दिया गया। इस दौरान जनता यह क़त्ल होते देखती रही। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है।

राहुल की हत्या करने से पहले उसकी आँखों में मिर्च झोंकी गई और फिर उसे मार दिया गया। बताया गया है कि राहुल के जानने वाले एक युवक ने उसे फ़ोन करके बुलाया था। इसके पश्चात राहुल यहाँ KLS कॉलेज के पास पहुँचा था। राहुल के हत्यारे अब भी पुलिस की गिरफ्तार से बाहर हैं।

उसके यहाँ पहुँचते ही उसकी आँखों में मिर्च झोंक दी गई। मिर्च के कारण परेशान राहुल पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए गए जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। राहुल की बहन प्रीति ने मीडिया को बताया है कि वह फ़ोन आने के 15 मिनट के बाद घर से निकला था। राहुल की माँ सावित्री देवी नवादा पुलिस में सिपाही है।

नवादा पुलिस के SDPO ने अजय प्रसाद ने इस मामले में बताया है, “आज दिनांक 8 दिसम्बर, 2023 को नगर थाना नवादा में सूचना मिली कि एक 20 वर्षीय युवक राहुल कुमार पुत्र वासुदेव साव की हत्या एक 30-35 वर्षीय युवक द्वारा चाकू मार हत्या कर दी गई है। पुलिस घटनास्थल पर पहुँच कर हमलावरों की पहचान स्थापित करने का प्रयास कर रही है।”

पुलिस ने बताया है कि घटना का सीसीटीवी फुटेज मिल गया है। इसमें दिखा है कि मृतक राहुल पर चाकू से कई वार किए गए। पुलिस का कहना है कि वह आरोपित की पहचान करने का प्रयास कर रहे हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा कर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।