मुजफ्फरनगर पालिका अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने दीया बड़ा तोहफा, घूमने के लिए बनेगा नया पार्क

मंडी में आधुनिक पार्क, कूकडा रोड पर आधुनि डलाव घर बनेगा
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने नई मंडी क्षेत्र के लोगों को 45 लाख रुपये के विकास कार्यों का उपहार दिया है. सुबह घूमने के लिए बनेगा आधुनिक पार्क, कुकरा रोड पर बनेगा आधुनिक दलवघर क्षेत्र के कूड़ा निस्तारण की समस्या का समाधान किया जाएगा।

नगर अध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने नई मंडी क्षेत्र की रेलवे लाइन के किनारे 30 लाख रुपये की लागत से बनने वाले पार्क का शिलान्यास किया. इस खूबसूरत पार्क के बनने से नई मंडी और आसपास के क्षेत्र के लोगों को फायदा होगा। आप सुबह और शाम की सैर के दौरान इस पार्क का लाभ उठा सकेंगे। अंजू अग्रवाल ने कहा कि अगर जनहित में इस पार्क में और पैसे की जरूरत होगी तो उसके लिए भी मंजूरी दी जाएगी. इस दौरान सदस्य विपुल भटनागर मौजूद रहे। उन्होंने कूड़े की समस्या के समाधान के लिए कुकरा मंडी के सामने ड्रेन ट्रैक पर 14 लाख 30 हजार की लागत से बनने वाले कचरा डंप हाउस का शिलान्यास किया. ठेकेदारों एवं निर्माण अभियंता कपिल कुमार को निर्देश दिये गये कि स्थलों पर कार्य गुणवत्तापूर्ण होने के साथ-साथ समय पर पूरा किया जाये. दलवघर के निर्माण से कूड़ा निस्तारण की समस्या का समाधान होगा।