मुजफ्फरनगर : मदरसे में बच्चों द्वारा ढोई जा रही ईंटें, वीडियो वायरल

Muzaffarnagar: Bricks being carried by children in Madrasa, video viral
Muzaffarnagar: Bricks being carried by children in Madrasa, video viral
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के खतौली में मोहल्ला इस्लामनगर स्थित एक मदरसे में हो रहे निर्माण कार्य के लिए बच्चों से ईटे ढुलवाने का काम कराया जा रहा है। इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। एसडीएम ने जांच कराने की बात कही है।

वीडियो में मदरसे का बोर्ड नहीं दिखाई दे रहा है। मोहल्लेवासियों का कहना है कि जब स्कूल और मदरसों की जांच कराई जा रही थी, उस समय इस पर लगा बोर्ड हटा दिया गया था। मदरसे का नाम जीनत उल कुरान है।

इस बारे में एबीएसए पंकज अग्रवाल ने बताया कि इस नाम का मदरसा उनके यहां रजिस्ट्रर्ड नहीं है। इस प्रकार बच्चों से ईंट ढुलवाने का काम नहीं किया जा सकता।

उधर, एसडीएम सुबोध कुमार का कहना है कि बच्चों से ईंट ढुलाई करने वाले मदरसे की जांच कराई जाएगी। यह मदरसा अल्पसंख्यक विभाग में दर्ज है या नहीं, इसकी भी जानकारी की जाएगी।