मुजफ्फरनगर: प्लाट बेचने के नाम पर ठगे बीस लाख रुपये

Muzaffarnagar: Cheated of Rs 20 lakh in the name of selling a plot
Muzaffarnagar: Cheated of Rs 20 lakh in the name of selling a plot
इस खबर को शेयर करें

मुजफ्फरनगर। दो सगे भाइयों व उनकी मां पर एक अधिवक्ता ने व्यापार में लगाने के लिए उधार बीस लाख रुपये लेकर वापस नहीं लौटाने का आरोप लगाते हुए थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया है।

आवास विकास शाकुंतलम काॅलोनी निवासी देवेंद्र कुमार ने ज्योति विहार भरतिया काॅलोनी निवासी दो सगे भाइयों मनीष उर्फ डब्बू व अश्विनी गर्ग उर्फ गगन व उनकी मां शशीबाला के खिलाफ थाना सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज कराया है। आरोप है कि वर्ष 2016 में वकालत में आने से पहले उन्होंने अपने मकान में प्रोविजन स्टोर किया हुआ था। तीनों आरोपी होल सेल का काम करते थे। सामान लाने के दौरान उनकी जान पहचान हुई थी। दो दिसंबर 2022 को घर आकर तीनों ने उनसे व्यापार में लगाने के लिए हाथ उधार 13 लाख रुपये मांगे। उसी दिन उन्होंने चार लाख रुपये नकद और एक लाख रुपये मनीष के खाते में जमा करा दिए।

आठ लाख रुपये सात दिसंबर 2022 को दोनों भाइयों को दे दिए। मनीष ने 13 लाख की रसीद और एक चेक भी दिया था। 9 दिसंबर 2022 को दोनों भाइयों ने एक प्लाट के कागजात दिखाते हुए देहरादून में काम करने के लिए अपनी मां के नाम प्लाट को बेचने की बात कही। तब 20 लाख में सौदा तय हो गया। सात लाख रुपये उसी दिन नकद दे दिए और चार फरवरी 2023 बैनामे के लिए तिथि तय हुई। लेकिन बैनामा नहीं किया। बाद में पता चला कि यह प्लाट दोनों भाइयों ने पहले ही कृष्णापुरी निवासी पूनम गर्ग के नाम बेच रखा था। सीओ सिटी राम आशीष यादव ने बताया कि सिविल लाइन में मुकदमा दर्ज जांच शुरू कराई है।