मुजफ्फरनगर। रंगदारी मांगने व फर्जी तरीके से सम्पत्ति बेच देने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस अभी मामले की जांच पडताल में जुटी हुई है। घटना में अन्य व्यक्तियों के नाम भी प्रकाश में आ रहे हैं।
भोपा थाना क्षेत्र के ग्राम मोरना निवासी राकेश कुमार ने थाने पर तहरीर देकर बताया था कि मोरना में उसकी करोडों की सम्पत्ति को फर्जी तरीके से आरोपी राजीव उर्फ राजू पुत्र धनप्रकाश निवासी मोरना द्वारा बेच दिया गया। जिसका पता उसे कई दिन बाद चला जहां उसने अपनी दुकानों को देखा तो आरोपी द्वारा उसका सामान भी चोरी कर लिया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी राजू के खिलाफ धारा 457, 380, 384, 420 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर शुक्रवार को उस समय गिरफ्तार कर लिया जब वह अपने घर पर मौजूद था। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।